
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है जिसमें हर किसी के लिए हर तरह का कंटेंट होता है। हर दिन अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और लोगों के पसंद के मुताबिक उनके फीड पर वैसे वीडियो आते रहते हैं। इसके अलावा लोगों की फीड पर वो वीडियो भी आते हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप तो इन सभी बातों को जानते ही होंगे। आप भी एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो देखते होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए फिर आपको बताते हैं कि इस वायरल वीडियो में ऐसा क्या है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग एक जगह पर घूमने के लिए गए हुए हैं। पीछे बहुत ही सुंदर झरना नजर आ रहा है। नजारा ऐसा है कि लोगों की नजर ही न हटे। कुछ दोस्तों का एक ग्रुप है जो उसे देख खुशी से उछलते हुए उस पल को कैमरे में कैद कर रहे हैं। वहीं कैमरे में एक कपल भी कैद हुआ। अब वो कपल उनके साथ है या फिर अलग था जो गलती से कैमरे में आ गया, यह तो नहीं पता मगर उनके कैद होने से शादी-शुदा लोगों और सिंगल लोगों में फर्क पता चल गया। सिंगल लड़के मजे ले रहे हैं और वहीं शादी-शुदा लोगों के बीच में बहस हो रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सिंगल और शादी-शुदा लाइफ, एक ही फ्रेम में।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- लगता है फोटो अच्छी नहीं आई। दूसरे यूजर ने लिखा- सिंगल बेस्ट है। तीसरे यूजर ने लिखा- इसलिए आदमी को शादी नहीं करनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा है तो सिंगल रहना ही अच्छा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
लड़के की दुकान पर मक्खी तक नहीं मगर लड़की की दुकान पर खचाखच भीड़, देखें वायरल Video
