
ईशा मालवीय
अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय को अपने शो ‘उड़ारियां’ की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था। वे रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और ईशा ने समर्थ जुरेल को डेट करना शुरू कर दिया। हालांकि, बिग बॉस 17 में आने के बाद ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया। हाल ही में ईशा लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में बतौर गेस्ट आई थीं, जहां उन्हें अभिषेक और समर्थ के साथ देख गया था। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ कार में दिखाई दी थी। अब इस वायरल वीडियो पर ईशा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
एक्स बॉयफ्रेंड संग ईशा मालवीय का हुआ पैचअप
अभिषेक और ईशा को मुंबई में जब एक साथ देखा गया तो वह पैपराजी को देख अपना चेहरा छुपाने लगे। खैर, सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही है जैसे की ये किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं या फिर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इन सब सवालों का एक्ट्रेस ने फिल्मी ज्ञान को जवाब दे दिया है। ईशा ने शर्माते हुए कहा, ‘आपने देखा क्या?’ इसके बाद वह बोलती हैं कि ‘हम आपको सब यहीं बता दें… यहां पर आप सब जान लो मुझ से।’ एक्स बॉयफ्रेंड का नाम सुन वह जैसे ही हंस पड़ी तो उनसे पूछा गया, ‘आप अभिषेक का नाम सुनकर हंस रही हैं।’ तो उन्होंने कहा, ‘मैं सबकी बात पर हंसती हूं।’ हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक साफ तौर पर अभिषेक संग अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है।
अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का वर्कफ्रंट
बात करें एक्टर के काम की तो वह आखिरी बार लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आए थे जो रविवार, 27 जुलाई, 2025 को खत्म हुआ। अभिषेक इन दिनों ड्रीमियाता ड्रामा के शो ‘तू आशिकी है’ के शूट में व्यस्त हैं जो यूट्यूब पर आता है। वहीं ईशा की बात करें तो वह इस साल चार्टबस्टर मराठी गाने ‘शकी शकी’ में नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें भी है कि वह एकता कपूर के शो ‘नागिन 7’ में नजर आएंगी। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।