मालेगांव बम धमाके के सभी आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी, जानें इसपर किसने क्या दी प्रतिक्रिया


nia court acquitted all the accused of Malegaon bomb blast know who reacted to this
Image Source : PTI
साध्वी प्रज्ञा

महाराष्ट्र के मालेगांव में साल 2008 में हुए बम धमाके मामले में 17 साल का इंतजार आज खत्म हो गया है। मुंबई की NIA स्पेशल कोर्ट इस मामले में आज बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है। स्पेशल जज एके लाहोटी इस केस में फैसला सुनाया है। आपको बता दें कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत और करीब 100 लोग घायल हुए थे। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब अलग-अलग नेताओं और लोगों का रिएक्शन भी आने लगा है। चलिए बताते हैं कि किसने क्या कहा है।

उमा भारती और कमलनाथ ने क्या कहा

भाजपा की पूर्व सांसद उमा भारती ने इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा आज निर्दोष साबित हुईं। प्रज्ञा जी को बधाई एवं माननीय न्यायालय का अभिनंदन।’ मध्य प्रदेश के पूर्व मु्ख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे लेकर कहा कि मालेगांव में कोर्ट का फैसला अपीलेबल है। इसका अपील आवश्यक होगा।

क्या बोलीं साधवी प्रज्ञा

साधवी प्रज्ञा सिंह ने कहा, “मैंने शुरू से ही कहा है कि जिन्हें भी जांच के लिए बुलाया जाता है, उसके पीछे कोई आधार होना चाहिए। मुझे जांच के लिए बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया। इससे मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया। मैं एक साधु का जीवन जी रही थी, लेकिन मुझे फंसा दिया गया और मुझ पर आरोप लगा दिया गया और कोई भी स्वेच्छा से हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। मैं जीवित हूं क्योंकि मैं एक संन्यासी हूं। उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत भगवा को बदनाम किया। आज भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है, और जो दोषी हैं उन्हें भगवान सजा देंगे। हालांकि, जिन्होंने भारत और भगवा को बदनाम किया, वे आपके द्वारा गलत साबित नहीं हुए हैं।”

क्या बोले लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित

इस मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित ने जज से कहा, “मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे उसी दृढ़ विश्वास के साथ अपने देश और अपने संगठन की सेवा करने का मौका दिया, जैसा मैं इस मामले में फंसाए जाने से पहले कर रहा था। मैं इसके लिए किसी संगठन को दोष नहीं देता। जांच एजेंसियों जैसे संगठन गलत नहीं हैं, लेकिन संगठन के अंदर के लोग ही गलत हैं। मैं आपको व्यवस्था में आम आदमी का विश्वास फिर से बहाल करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

क्या बोले शिवसेना के सांसद

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, “सत्य की जीत हुई है। यह केस पिछले 17 सालों से चल रहा था। कई सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने एटीएस के दबाव में कुछ बयान दिए थे। लेकिन आज सब कुछ सबके सामने आ गया है। कांग्रेस सरकार ने हिंदू आतंकवाद के नाम पर लोगों में गलतफहमी फैलाने के लिए कार्रवाई की थी। आज यह साबित हो गया है कि उनकी कार्रवाई झूठी थी।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *