नेशनल अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख खान का पहला रिएक्शन, हाथ में पट्टा लगाए दिखे सुपरस्टार, फैंस की बढ़ी टेंशन


Shah Rukh Khan
Image Source : X/@IAMSRK
शाहरुख खान।

शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया, जिसमें शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट जारी होने के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया है। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक 2 मिनट 17 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेस्ट एक्टर कैटेगरी में मिलने राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर खुशी जाहिर करते दिखे, लेकिन वीडियो में फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस किया, जिससे सुपरस्टार को लेकर वह चिंतित हो गए। दरअसल, वीडियो में शाहरुख हाथ में पट्टा लगाए नजर आ रहे हैं।

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने जताया आभार

शाहरुख खान को अपने 33 साल के फिल्मी करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है, जिसे लेकर वह अपनी खुशी जाहिर करते दिखे। वीडियो में सुपरस्टार कहते हैं- ‘नमस्कार, आदाब! नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी संजोकर रखूंगा। मैं जूरी, चेयरमैन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं, साथ ही उन सब का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा। मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने 4 साल मुझे इतना प्यार दिया और मेरी देखभाल की, जैसे मैं घर का बच्चा हूं।’

 

परिवार का भी जताया आभार

शाहरुख खान अपने वीडियो में आगे कहते हैं- ‘मेरा परिवार ये बात अच्छे से जानता है कि सिनेमा को लेकर मेरा जुनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वे इसे मुस्कुराते हुए बर्दाश्त करते हैं। मैं इसके लिए उनका दिल से आभारी हूं और धन्यवाद करता हूं। नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, ये मुझे याद दिलाता है कि मेरा काम मायने रखता है। ये मुझे मैसेज देता है कि मुझे अपना काम जारी रखना है और मेहनत करना है। मुझे क्रिएटिव बने रहना है और सिनेमा की सेवा करते रहना है। ये मुझे याद दिलाता रहेगा कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, जिम्मेदारी है, सच दिखाने की जिम्मेदारी।’

मैं फिर सिनेमाघरों में आऊंगा- शाहरुख

‘सबके प्यार और भारत सरकार का मैं बहुत आभारी हूं। इस सम्मान के लिए मैं दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। आपके लिए अपना सिग्नेचर स्टेप करना चाहता हूं, लेकिन इस हालत में ये मुमकिन नहीं है। मगर कोई बात नहीं, पॉपकॉर्न तैयार रखिए, रेडी रहिए, मैं जल्द वापस सिनेमाघरों में आऊंगा।’ उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। निर्णायक मंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद… इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से बेहद खुश हूं।’

शाहरुख के हाथ में दिखा पट्टा

इस वीडियो में शाहरुख खान के एक हाथ में पट्टा लगा नजर आ रहा है, जिससे पता चलता है कि उनके हाथ में कोई चोट आई है। पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख ‘किंग’ के सेट पर घायल हो गए थे। हालांकि, उनकी टीम की ओर से पुष्टि की गई कि सुपरस्टार को ये चोट किंग के सेट पर नहीं लगी, बल्कि वह अपनी पुरानी इंजरी के इलाज के लिए अमेरिका गए थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *