विजय रुपाणी: लकी नंबर बना अनलकी, जिस फ्लाइट को शुरू कराया, उसी में हो गई मौत!


विजय रूपाणी
Image Source : FACEBOOK/ TWITTER
विजय रूपाणी

स्वभाव से शांत और हंसमुख, गुजरात के राजकोट से मेयर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजय रूपाणी का आज जन्म दिवस होता है लेकिन वो नेता अब हमारे बीच नहीं हैं, उनकी बस यादें हैं। विजय रूपाणी की अहमदाबाद विमान हादसे में निधन हो गया था। उनका पूरा नाम विजय भाई रमणिकलाल रुपाणी था और उनका जन्म 1956 को म्यांमार (तत्कालीन बर्मा) के यांगून शहर में हुआ था। अपने सात भाई बहनों में वे सबसे छोटे थे।

म्यांमार से आए और गुजरात के सीएम बने

1960 में म्यांमार में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के कारण उनका परिवार भारत लौट आया और गुजरात के राजकोट शहर में ही बस गया, जहां के वे मेयर बने और फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उन्हें शांत छवि वाला नेता माना जाता है। 1998 में विजय रूपाणी राजकोट के मेयर चुने गए, 2006 में राज्यसभा सांसद बने। उसके बाद 2014 में उन्होंने राजकोट पश्चिम से विधायक बने और 2016 से 2021 तक रूपाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में काम किया। उनके बारे में सबसे खास बात थी कि वे शांत स्वभाव के नेता माने जाते थे। 

विजय रूपाणी का लकी नंबर 

लकी और अनलकी जैसा कुछ होता तो नहीं लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की घटना के साथ पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के लकी नंबर की खूब चर्चा हो रही है। विजय रुपाणी का निधन 12 जून को होने से उनके साथ लकी और अनलकी का अजीब इत्तेफाक जुड़ गया है। उनकी गाड़ियों के साथ फ्लाइट में बोर्डिंग का टाइम भी 12:10 मिनट पर था। इसके साथ ही AI 171 फ्लाइट में उनकी सीट 12 नंबर पर थी। सोशल मीडिया पर विजय रूपाणी की तस्वीरों के साथ 1206 का संयोग खूब वायरल हो रहा है।

विजय रुपाणी का 1206 कनेक्शन

स्कूटी का नंबर-1206
सभी कारों का नंबर-1206
बोर्डिंग टाइम-12:10
टिकट सीरियल-12
प्लेन में सीट नंबर-12
निधन की तारीख-12/06

विजय रुपाणी के पिछले 25 सालों से ड्राइवर के रूप में काम कर रहे रवजीभाई दवेरा ने कहा कि विजयभाई ने मुझे कभी ड्राइवर नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य माना। 1206 लकी नंबर तो था ही उन्हें गाना गाना बहुत पसंद था। विजय भाई का लकी नंबर 12/6 था और वे हमेशा 12/6 नंबर की ही गाड़ी पसंद करते थे। सबसे पहले उन्हें 1206 नंबर की गाड़ी मिलने के बाद उनकी बहुत तरक्की हुई थी और तब से वे हमेशा इसी नंबर की गाड़ियां लेते थे। सबसे पहले उन्होंने जो वैगनआर गाड़ी ली थी, वह भी अभी तक उनके पास है। उनका इस नंबर पर अटूट विश्वास था।

जिस फ्लाइट को शुरू किया, उसी में हुई मौत

विजय रूपाणी के ही मुख्यमंत्री रहने के दौरान अहमदाबाद से लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की गई थी और उस समय किसी ने सोचा तक नहीं था कि उनकी मौत इसी यात्रा के दौरान ऐसे हो जाएगी।
गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा रोंगटे खड़े करने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूरा प्लेन आग के गोले में तब्दील हो चुका था। मंजर देखकर लग रहा था कि किसी का भी बच पाना मुश्किल है।”

गुजरात की राजनीति में स्थिरता और सुशासन के प्रतीक बने रहे विजय रूपाणी को काफी शांत प्रवृत्ति के सीएम के तौर पर जाना जाता था। विजय रूपाणी ने भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य अंजली से शादी की थी और उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। विजय रूपाणी के एक बेटे का निधन एक कार दुर्घटना में हो गया था। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि उनका दूसरा बेटा इंजीनियर है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *