
सोमा राठौर।
टीवी जगत का सबसे पसंदीदा और लंबे समय से चल रहा कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। अपने मजेदार संवादों और दमदार किरदारों के चलते यह शो एक क्लासिक बन चुका है। शो के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता है, चाहे वो विभूति नारायण मिश्रा हों, अंगूरी भाभी, गोरी मेम यानी अनीता भाभी या फिर तिवारी जी। इन्हीं यादगार पात्रों में एक नाम है अम्मा जी का भी है, जिन्हें अभिनेत्री सोमा राठौर ने निभाया है। ये किरदार हमेशा तिवारी जी की खिंचाई करता नजर आता है। दरअसल, अम्माजी तिवारी की मां हैं। एक दौर ऐसा था जब अम्मीजी का रोल निभाने वाली सोमा बेहद खूबसूरत और ग्लैमर हुआ करती थीं।
टीवी पर देसी, असल जिंदगी में स्टाइलिश
‘भाबी जी घर पर हैं‘ में अम्मा जी का किरदार एक सख्त और ठेठ देसी महिला का है, जो अपने बेटे तिवारी जी को डांटती रहती हैं और अपनी बहू अंगूरी को दिल से प्यार करती हैं। हमेशा सीधे पल्ले की साड़ी और गांव की भाषा बोलने वाली अम्मा जी का लुक बेहद सिंपल और पारंपरिक रखा गया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रियल लाइफ में सोमा राठौर का अंदाज बिलकुल जुदा और काफी ग्लैमरस है। जी हां, छोटे पर्दे पर गोल-मटोल सी, सीधे-सादे लुक में नजर आने वाली सोमा राठौर कभी बेहद फिट और स्टाइलिश मॉडल रह चुकी हैं।
यहां देखें पोस्ट
मॉडलिंग से एक्टिंग तक का सफर
साल 2021 में उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन्हें देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। इन तस्वीरों में सोमा राठौर डेनिम शॉर्ट्स और स्पेगेटी टॉप में स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही थीं। इन फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और फैंस ने पहली बार अम्मा जी को इतने ग्लैमरस अवतार में देखा। सोमा राठौर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। उन्हें सबसे पहले टीवी शो ‘लापतागंज’ में देखा गया, जहां उन्होंने मिर्चा नाम का किरदार निभाया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी ने दर्शकों का ध्यान खींचा और जल्द ही वह छोटे पर्दे पर पहचाना जाने वाला चेहरा बन गईं।
सोमा राठौर।
‘जीजा जी छत पर हैं’ में भी किया कमाल
सोमा ने बताया कि वायरल हुई तस्वीरें उनके पहले मॉडलिंग फोटोशूट की हैं, जो उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में करवाया था। उस समय उनका वजन महज 52 किलो था और वह एक्टिंग में करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। फोटोशूट के पीछे उनका मकसद था इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना और उन्होंने यह सपना पूरा भी किया। ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अम्मा जी का किरदार निभाने के बाद सोमा राठौर को और भी पहचान मिली। बाद में उन्होंने ‘जीजा जी छत पर हैं’ में करुणा बंसल का किरदार निभाया, जिसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इन दोनों सीरियल्स के जरिए सोमा ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई।