बिना टिकट लाल किला घूमने गए थे 5 अवैध बांग्लादेशी, सुरक्षाबलों ने चेकिंग के दौरान दबोचा


Lal Qila arrest, illegal Bangladeshi nationals
Image Source : PTI FILE
दिल्ली पुलिस ने लाल किले से 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली: दिल्ली के मशहूर लाल किले के पास सोमवार को 5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। ये पांचों बांग्लादेशी नागरिक पिछले 3-4 महीने से भारत में गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, ये लोग लाल किला घूमने आए थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा के चलते लाल किला 15 जुलाई से आम लोगों के लिए बंद है। पुलिस ने इन पांचों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और साथ ही साथ उनकी डिपोर्टेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

कैसे पकड़े गए पांचों बांग्लादेशी नागरिक?

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ये पांचों युवक, जिनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है, रूटीन चेकिंग के दौरान लाल किले के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर में आ गए। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास एंट्री के लिए कोई वैध पास नहीं था। पूछताछ में पता चला कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं और तीन-चार महीने पहले गैरकानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मजदूरी का काम करते हैं। उनके पास बांग्लादेशी दस्तावेज तो मिले, लेकिन कोई संदिग्ध सामान या गतिविधि नहीं पाई गई।’

15 अगस्त को देखते हुए कड़ी है सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उनकी डिपोर्टेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। साथ ही, इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये लोग भारत में कैसे और क्यों आए। यह घटना 15 अगस्त, यानी स्वतंत्रता दिवस से ठीक कुछ दिन पहले हुई है, जब सुरक्षा व्यवस्था को इस पूरे इलाके में और सख्त कर दिया जाता है। गौरतलब है कि हर साल 15 अगस्त को लाल किले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हैं और राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। इस मौके पर लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। (PTI)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *