
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड में 100-100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड के पांचवें सीजन का 5 अगस्त से हो गया है, जिसमें 6 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजनल्स और सदर्न ब्रेव के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में सदर्न ब्रेव की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं मैनचेस्टर ओरिजनल्स की टीम की प्लेइंग 11 में 43 के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल है, जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना डेब्यू भी कर रहे हैं। एंडरसन पहली बार अपने क्रिकेट करियर में किसी फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए दिखेंगे।
मैं बस खेल का आनंद लेना चाहता हूं
जेम्स एंडरसन जिनकी गिनती टेस्ट क्रिकेट के महान तेज गेंदबाजों में की जाती है उन्होंने लंबे समय तक इंग्लैंड टीम के लिए इस फॉर्मेट में मुख्य भूमिका निभाई है। एंडरसन ने द हंड्रेड में अपने डेब्यू मैच से ठीक पहले स्काई स्पोर्ट्स पर दिए बयान में कहा कि मैंने अपने करियर का अधिकतर समय टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए बिताया है। लंकाशायर के लिए इन गर्मियों में खेलने का मैंने पूरा आनंद लिया और अब इस फॉर्मेट में खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे यहां खेलने का मौका मिला उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं, मैं खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं और बस अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं। मैं इस फॉर्मेट को जल्द सीखने की कोशिश करूंगा ताकि सफल हो सकूं।
एंडरसन ने अपने करियर में खेले सिर्फ 53 टी20 मुकाबले
द हंड्रेड टूर्नामेंट को लेकर बात की जाए तो इसके नियम टी20 फॉर्मेट के मुकाबले थोड़ा अलग हैं, जहां एक टीम को 100 गेंदें बल्लेबाजी करने के लिए मिलती हैं। वहीं जेम्स एंडरसन का टी20 फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अपने पूरे करियर में अब तक 53 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 27.03 के औसत से 58 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। वहीं एंडरसन का इकोनमी रेट 8.13 का रहा है। बता दें कि जेम्स एंडरसन ने साल 2025 आईपीएल सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था, लेकिन उनको किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपना हिस्सा बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
ये भी पढ़ें
भारत दौरे पर इस गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर उठे थे सवाल, अब ICC ने 7 महीने बाद दी बड़ी राहत
शुभमन गिल और बेन स्टोक्स फिर आमने सामने, आईसीसी अवार्ड के लिए टक्कर