
धरावी में सैलाब आने से कुछ घंटे के पहले का वीडियो
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से कुछ घंटे पहले का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोग किसी फंक्शन में डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में लोगों के चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं कि इनके चेहरे पर कितनी खुशी है। ये लोग संगीत की धुन पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहे सभी लोगों के लापता होने की खबरें आ रही हैं।
4 अगस्त को धराली में लगा था मेला
जानकारी के मुताबिक जिस दिन (05 अगस्त) आपदा आई उससे एक दिन पहले यानी 4 अगस्त को धराली में मेला था। इस मेले में पूजा करने के लिए और मेला घूमने के लिए उत्तरकाशी के कई गांव के लोकल लोग धराली पहुंचे थे। मंदिर में लोग इकट्ठा हुए थे। वहां आरती भी हुई थी लोगों ने भोजन भी किया था। इसी समारोह के दौरान इन लोगों ने डांस भी किया था। यह इसी सेलिब्रेशन का वीडियो है।
5 अगस्त को सैलाब ने मचाई तबाही
बता दें कि 5 अगस्त को आए सैलाब ने धराली में भयंकर तबाही मचाई। बादल फटने से खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ में आधा धराली गांव तबाह हो गया। इस बीच वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टनास्थल पर कई टन मलबा फैला हुआ है और लगातार बारिश के बीच आईटीबीपी, सेना और एसडीआरएफ के जवान उसमें दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं। इस बीच सड़क मार्ग भी टूट जाने से धराली पहुंचना मुश्किल है। एयरफोर्स की मदद ली जा रही है।
सेना, एनडीआरएफ बचाव कार्य में जुटी
सेना की आईबेक्स ब्रिगेड लापता लोगों की तलाश के लिए ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और खोजी कुत्तों की मदद लेने की तैयारी कर रही है। एनडीआरएफ की दो और टीम धराली जाने के लिए रवाना हो चुकी हैं लेकिन लगातार भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-उत्तरकाशी राजमार्ग के अवरुद्ध होने से वहां पहुंच नहीं पा रही हैं।
मौसम खराब होने से रेस्क्यू में परेशानी
धराली, देहरादून से लगभग 140 किलोमीटर दूर है और आमतौर पर सड़क मार्ग से वहां पहुंचने में पांच घंटे लगते हैं। भूस्खलन से धराली जाने वाली सड़कें अवरुद्ध हैं, जिससे वहां फंसे लोगों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी से आगे लिमच्छा गाड़ बरसाती नाले पर बना एक पुल बाढ़ में बह गया, जिससे धराली जा रही बचाव कर्मियों की एक टीम रास्ते में ही फंस गयी है।