
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच।
जिम्बाब्वे की टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 7 अगस्त से बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पूरी तरह से कीवी टीम का दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड टीम की पहले टेस्ट मैच में मिली जीत में डीवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल ने जहां बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी तो वहीं गेंदबाजी में मैट हेनरी का दबदबा देखने को मिला था जो कुल 9 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे।
टॉम लेथम दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, जिम्बाब्वे की टीम में ब्रेंडन टेलर की वापसी तय
बुलवायो के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों की स्क्वाड में थोड़ा बदलाव भी देखने को मिला है, जहां इस सीरीज के लिए कीवी टीम के कप्तान बनाए गए टॉम लेथम पहले मुकाबले में कंधे की चोट के चलते नहीं खेल सके थे तो वहीं दूसरे मैच से ठीक पहले हुए उनका फिटनेस टेस्ट लिया गया था, जिसे वह पास नहीं कर सके और इसके चलते लेथम इस मुकाबले में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे और उनकी जगह मिचेल सेंटनर कप्तानी की जिम्मेदारी एकबार फिर से संभालते हुए दिखेंगे। वहीं तेज गेंदबाज विलियम ओ रुर्के पीठ में सूजन की वजह से दूसरे टेस्ट से पहले ही बाहर हो गए थे। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे के स्क्वाड में भी एक बड़ा बदलाव हुआ जिसमें लगभग 3.5 साल का बैन खत्म होने के बाद ब्रेंडन टेलर की वापसी देखने को मिली है।
कब और कहां पर देखें दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण
बुलवायो के मैदान पर खेले जाने वाले जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए को भारतीय फैंस इस मुकाबले का मजा फैनकोड की एप और वेबसाइट के जरिए उठा सकते हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
यहां पर देखिए दोनों टीमों का दूसरे टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड
जिम्बाब्वे – क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुर्वा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मसेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा ब्लेसिंग मुजरबानी, न्यूमैन न्यामहूरी, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।
न्यूजीलैंड – टॉम लेथम, टॉम ब्लंडल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल और बेन स्टोक्स फिर आमने सामने, आईसीसी अवार्ड के लिए टक्कर
भारत दौरे पर इस गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर उठे थे सवाल, अब ICC ने 7 महीने बाद दी बड़ी राहत