
जन्माष्टमी बधाई संदेश
16 अगस्त 2025 को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूम धामा से मनाया जा रहा है। आज के दिन कृष्ण भक्त अपने भगवान की भक्ति में डूबे रहते हैं। कान्हा के जन्म के अवसर पर लोग सोशल मीडिया एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजते हैं। जन्माष्टमी के दिन अगर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज भेजना चाहते हैं तो तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा व्हाट्सअप और फेसबुक पर भेजने के लिए संदेश लेकर आए हैं।
गोकुल का राजा, माखन चोर,
राधा संग जिसने बांधी डोर।
आओ सब गुण उनके गाएं,
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाला गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है,
मुरली मनोहर आने वाला है
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
आपको और परिवार को
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का पर्व
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
दही माखन का पर्व आया
खुशियां अपने संग लाया
प्रेम से सब कहते हैं उसे नंदलाला
आंखें तरस गई अब तो आजा गोपाला
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने
पल में हल कर डाला है
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं