जहरीले कोबरा सांप के साथ रातभर सोता रहा शख्स, सुबह उठा तो उड़ गए होश, सामने आया VIDEO


snake- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
जहरीले कोबरा सांप के साथ रातभर सोता रहा शख्स

मयूरभंज: ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में एक अजीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स पूरी रात मच्छरदानी के अंदर एक जहरीले सांप के साथ सोता रहा और उसे पता ही नहीं लगा। सांप ने भी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और मच्छरदानी के अंदर चुपचाप कोने में कुंडली मारकर बैठा रहा।

क्या है पूरा मामला?

कोबरा सांप को बेहद जहरीला सांप माना जाता है। हैरानी की बात यह रही कि सांप ने रातभर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। सुबह जब शख्स की नींद खुली, तो उसकी नजर बिस्तर के कोने में बैठे इस लंबे सांप पर पड़ी। ये देख उसके होश उड़ गए और घर में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के लोगों ने तुरंत स्नेक हेल्पलाइन को फोन किया, जिसके बाद एक प्रशिक्षित सांप पकड़ने वाला मौके पर पहुंचा।

सांप की लंबाई करीब 8 फीट बताई जा रही है। स्नेक कैचर ने सावधानीपूर्वक सांप को मच्छरदानी से बाहर निकाला और बिना कोई नुकसान पहुंचाए उसे पास के जंगल में छोड़ दिया गया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से गांव के चारों तरफ कीचड़ और गीलापन है। ऐसे में सांप जैसे जीव सूखे और गर्म जगह की तलाश में इंसानी घरों की ओर आ जाते हैं।

गनीमत यह रही कि सांप ने किसी को डसा नहीं और समय रहते उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूरा परिवार अब राहत की सांस ले रहा है, लेकिन यह घटना ग्रामीण इलाकों में बारिश के मौसम में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा संदेश भी दे गई है।

बरसात के मौसम में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। बरसात के मौसम में जहरीले जीव अक्सर सुरक्षित स्थान की तलाश में घरों में घुस जाते हैं और कई बार जानलेवा साबित होते हैं। (ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *