दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस


स्कूलों में पुलिस जांच कर रही है।- India TV Hindi
Image Source : X/ANI
स्कूलों में पुलिस जांच कर रही है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कुछ स्कूलों को मेल के जरिए उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसमें नजफगढ़ और मालवीय नगर के स्कूल के साथ कुल 50 स्कूल शामिल हैं जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के तुरंत बाद ही दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम, बम डिस्पोजल टीम और दमकल विभाग को लेकर अलग-अलग स्कूलों में पहुंच गई। इन स्कूलों में से एक मालवीय नगर का SKV स्कूल और प्रसाद नगर के आंध्रा स्कूल का भी नाम है। अभी सभी स्कूलों की लिस्ट सामने नहीं आई है।

अभी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

स्कूलों को जैसे ही मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस जांच में लग गई। अभी खबर लिखे जाने तक पुलिस को किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस अभी भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है। आपको बता दें कि दो दिन पहले यानी 18 अगस्त को भी द्वारका के DPS समेत तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वो धमकी भी मेल के जरिए की गई थी। आपको यह भी बता दें कि उससे पहले यानी 15 अगस्त को दिल्ली के द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

पिछले साल मई में भी दी गई थी धमकी

बता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बम धमकियों का सिलसिला पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ गया है। मई 2024 में भी DPS द्वारका सहित कई स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे।

ये भी पढ़ें-

LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला, शख्स ने पहले कागज दिया, फिर मारा थप्पड़; AAP ने की निंदा

दिल्ली: 20 साल की UPSC स्टूडेंट ने किया सुसाइड, ओल्ड राजिंदर नगर स्थित कमरे में मिला शव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *