बिहार में अधीक्षण अभियंता के घर बड़ी छापेमारी, पत्नी ने जलाए नोट, भारी मात्रा में कैश बरामद


raid at the house of a superintending engineer in Bihar wife burnt notes huge amount of cash recover- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
बिहार में अधीक्षण अभियंता के घर बड़ी छापेमारी

बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साईबर अपराध प्रभाग ने बिहार के मधुबनी में अधीक्षण अभियंता के घर पर छापेमारी की है। ईओयू की टीम जब छापेमारी करने के लिए इंजीनियर के घर पहुंची तो इंजीनियर की बीवी ने नोट जला दिया। बता दें कि ईओयू की टीम ने जले हुए नोट को टॉयलेट के पाइप से बरामद किया। इसके अलावा पानी की टंकी में 500 रुपये के नोट की गड्डी को छिपाकर रखा गया था। इसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है। आर्थिक एवं साईबर अपराध प्रभाग ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, ‘दिनांक 21 अगस्त 2025 को देर रात विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि श्री विनोद कुमार राय अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, मधुबनी अतिरिक्त प्रभार सीतामढ़ी अपने कार्य स्थल से संध्या में सफेद इनोवा गाड़ी से प्रस्थान किये है, जिसपर काफी भारी संख्या में अवैध कार्यों से जमा किये गये नगद राशि रखी गई थी।’

ईओयू ने की छापेमारी

ईओयू ने आगे बताया कि सत्यापन हेतु आर्थिक अपराध इकाई में पदस्थापित अपर पुलिस अधीक्षक कुमार इन्द्र प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर राय के पटना अगमकुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत भूतनाथ रोड स्थित निवास पर सत्यापन एवं तलाशी हेतु कार्रवाई प्रारंभ की गई। घर की तलाशी के क्रम में विनोद कुमार राय, जो इस पूरे गैर कानूनी कार्यों में प्रथम दृष्ट्या शामिल प्रतीत होते है उन्हें गिरफ्तार किया गया है। राय की पत्नी, बबली राय के द्वारा सत्यापन एवं तलाशी हेतु राय के निवास पर पहुंचे आर्थिक अपराध इकाई की टीम को घर में प्रवेश करने में बाधा उत्पन्न की गईं एवं अभद्र व्यवहार भी किया गया। इनके विरूद्ध भी काण्ड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

तलाशी के दौरान मिले जले हुए नोट

ईओयू ने आगे बताया कि तलाशी के दौरान भारी मात्रा में जले हुए करेंसी नोटों को एवं अवशेषों को घर के टायलेट के पाईप से बरामद किया गया है। घर की नालियों पूर्ण रूप से जाम अवस्था में थी, जिन्हें नगर निगम के कर्मियों के सहयोग से खुलवाकर जले, अर्ध जले करेंसी नोटों एवं अन्य दस्तावेजों को बरामद किया गया है। तत्पश्चात विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों के द्वारा इनकी जब्ति एवं संरक्षण में सहयोग प्राप्त किया गया है तथा इनकी जाँच करवाई जा रही है। इनके परिसर से कई इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण बरामद हुये है, जिनकी जाँच साइबर फॉरेंसिक टीम से करायी जा रही है।

ईओयू ने जब्त की नकदी

ईओयू ने आगे बताया कि घर की तलाशी के क्रम में पानी की टंकी में छिपाकर रखा हुआ 500 रूपये मूल्य के करेंसी नोट 39,50,000/-रूपये सहित क्षतिग्रस्त एवं जले हुए 500 रूपये मूल्य के नोट को मिलाकर लगभग 52,00,000/- रूपये की बरामदगी अबतक हुई है। करेंसी नोट के अतिरिक्त लगभग 26 लाख रूपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, बीमा पॉलिसी के कागजात एवं चल एवं अचल सम्पति मूलक दस्तावेज एवं इनोवा क्रिस्टा गाड़ी बरामद हुई है। बीमा पॉलीसी एवं दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है। दोषियों से पूछताछ की जा रही है एवं जो भी अन्य दोषी इसमें संलिप्त पाये जायेगें उनके विरूद्ध कठोर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *