अमेरिका ने भारत में नया राजदूत नियुक्त किया, जानिए कौन हैं सर्जियो गोर, ट्रंप ने इस भूमिका के लिए क्यों चुना?


Donald trump, Sergio Gor- India TV Hindi
Image Source : X@RSHEREME
डोनाल्ड ट्रंप और सर्जियो गोर

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी राजनीतिक सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जबकि भारत और अमेरिका के संबंध नाजुक दौर में चल रहे हैं। गोर की नियुक्ति का ऐलान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए किया। सर्जियो गोर भारत में अमेरिकी राजदूत के साथ ही दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत भी होंगे। वे वर्तमान में व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के डायरेक्टर हैं। गोर भारत में 26वें अमेरिकी राजदूत होंगे।

बता दें कि सर्जियो गोर लंबे अर्से से डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक और व्यक्तिगत विश्वासपात्र रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अहम भूमिका निभाई और ट्रंप के समर्थन एक बड़े पॉलिटिकल एक्शन कमेटी का नेतृतव किया। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया। गोर ने ट्रंप प्रशासन के लिए कर्मचारियों के चयन में अहम भूमिका निभाई। ट्रम्प ने पारंपरिक राजनयिकों को काफ़ी हद तक दरकिनार कर दिया है और कूटनीति के लिए अपने करीबी मित्रों पर निर्भर रहे हैं।

गोर की भारत के राजदूत के तौर पर नियुक्ति को एक अहम कदम माना जा रहा है। अमेरिका 1990 के बाद से भारत को उभरते हुए साझेदार के तौर पर प्राथमिकता देता रहा है। लेकिन हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले से दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ा है। ट्रम्प ने रूस से ऊर्जा ख़रीदने के लिए भारत पर दबाव बनाने के लिए उस पर टैरिफ़ बढ़ाने का फ़ैसला किया है

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *