मुंबई में नशेड़ियों का पुलिसवालों पर चाकू से हमला, छाती-पेट और कान को किया जख्मी


मुंबई पुलिस- India TV Hindi
Image Source : फाइल (PTI)
मुंबई पुलिस

महाराष्ट्र: मुंबई के देवनार इलाके में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर गांजा पी रहे नशेड़ियों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस हवलदार भालेराव और सिपाही सूर्यवंशी घायल हो गए। घटना शुक्रवार रात लगभग 10:45 बजे अंटलाटा गार्डन मैदान में हुई। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को सूचना मिली थी कि अंटलाटा गार्डन मैदान में कुछ लोग गांजा पी रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस हवलदार भालेराव और सिपाही सूर्यवंशी एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट) की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे। जैसे ही दोनों पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, चार से पांच नशेड़ियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने हवलदार भालेराव की छाती और पेट के बीच चाकू से वार किया, जबकि सिपाही सूर्यवंशी के कान पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर

हमले के बाद दोनों घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत देवनार के ग्लांजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें चेंबूर स्थित सुराणा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत अब स्थिर है।

पांच आरोपी हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (जोन-6) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। देवनार पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें-

ग्रेटर नोएडा: पत्नी को जलाकर मार डाला था, विपिन का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली

“बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक साझा घोषणापत्र जारी करेगा”, अररिया में बोले राहुल गांधी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *