चोट से उबरने के बाद उमरान मलिक का शानदार कमबैक, पहले ही स्पेल में कर दिया कमाल


Umran Malik- India TV Hindi
Image Source : GETTY
उमरान मलिक

Umran Malik Comeback: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे उमरान मलिक चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। इंजरी के चलते उमरान पिछला IPL सीजन भी नहीं खेल पाए थे। अब उमरान मलिक की क्रिकेट में दमदार वापसी हो गई है। उमरान ने ऑल इंडियन बुची बाबू टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में गेंद से कमाल कर दिया है। उन्होंने ओडिशा क्रिकेट संघ के खिलाफ मैच में शानदार कमबैक करते हुए अपने पहले ही स्पेल में 2 विकेट चटकाने का कारनामा किया। 

पहले ही स्पेल में दिखाया दम

ओडिशा क्रिकेट संघ के खिलाफ मैच में उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज ओम टी मुंडे को एक तेज इन-स्विंगर गेंद से आउट किया और फिर कप्तान सुभ्रांशु सेनापति को पहली ही गेंद पर आउट करते हुए अपनी शानदार वापसी का ऐलान कर दिया। सुभ्रांशु सेनापति अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उमरान रेलवे के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में नहीं खेल सके थे। हालांकि, दूसरे मैच में मौका मिलते ही तेज गेंदबाज ने गेंद से ओडिशा क्रिकेट संघ के टॉप आर्डर को हैरान कर दिया। 

जम्मू-कश्मीर ने टॉस जीतकर ओडिशा को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ओडिशा की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। 45 रन के भीतर ही टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इस दौरान उमरान ने 2 विकेट अपने नाम किए। 18 ओवर के भीतर 3 टॉप आर्डर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद गोविंद पोद्दार और राजेश धूपर मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 150 के करीब तक ले गए। पोद्दार ने 121 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली, जबकि राजेश धूपर और कार्तिक बिस्वाल ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़े। ओडिशा ने 7 विकेट खोकर 300 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। वंशज शर्मा 4 विकेट अब तक चटका चुके हैं। 

2 साल से टीम इंडिया से बाहर

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की निगाहें टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर लगी है, ताकि रणजी ट्रॉफी से पहले लय हासिल की जा सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि बुची बाबू टूर्नामेंट में उमरान मलिक गेंद से कितने असरदार साबित होते हैं। उमरान मलिक जुलाई 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने IPL में भी अपना आखिरी मैच 27 मार्च 2024 को SRH के लिए हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। 

यह भी पढ़ें:

बड़ी खबर! मैच फिक्सिंग के चलते 27 साल के क्रिकेटर पर लग सकता है 5 साल का बैन

ब्रैंडन टेलर के पास इतिहास रचने का मौका, 103 रन बनाते ही तोड़ देंगे एंडी फ्लावर का रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *