भारत के इस राज्य में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़, लैंडस्लाइड का भी खतरा


arunachal pradesh heavy rain alert- India TV Hindi
Image Source : PEXELS
सांकेतिक फोटो।

भारत में पहाड़ से लेकर मैदान पर स्थित विभिन्न राज्यों में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव, बादल फटने, अचानक बाढ़ और भू-स्खलन जैसी कई घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इस बीच अब मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं कि राज्य के किन क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से आने वाले कुछ दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। बुधवार को जारी किए गए मौसम बुलेटिन के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग, लोअर सुबनसिरी, पश्चिम सियांग, चांगलांग, तिरप और लोंगडिंग जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट के दौरान गरज के साथ ही भारी बारिश के आसार होते हैं। 

बाढ़ और भूस्खलन की भी संभावना

मौसम विभाग की ओर से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए संभावित जलभराव, बाढ़, भूस्खलन और ट्रैफिक की समस्या को लेकर सावधान रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक मध्य और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है।

तराई और पूर्वी क्षेत्रों में भारी वर्षा का अनुमान 

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2025 के बीच अरुणाचल प्रदेश में कई जिलों में बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि तराई और पूर्वी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने का अनुमान है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 27 अगस्त का मौसमः देश के इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी

ओडिशा: दुदमा झरने में बहा 22 साल का YouTuber पांच दिन से लापता, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *