रजत दलाल जैसा देसी फ्लेवर ला रहे मृदुल तिवारी, कौन है ये देसी छोरा जिसने बिग बॉस-19 की हसीनाओं की छुड़ाई हंसी


Mridul Tiwari- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@THEMRIDUL_
मृदुल तिवारी

बिग बॉस हर साल की तरह इस बार अपने 19वें सीजन के साथ लौट आया है। 24 अगस्त को हुए ग्रांडप्रीमियर में सलमान खान ने 16 कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर प्रवेश कराया। इसके बाद अब तक 2 दिनों का गेम हो चुका है और सभी लोग घुलने-मिलने की प्रक्रिया में हैं। लेकिन पहले ही दिन से बवाल देखने को मिलने लगे हैं। कभी 1 कटोरी दाल के लिए बिग बॉस-19 के घर में भिड़ंत हो रही तो तो कहीं बिस्तर को लेकर आपाधापी का माहौल है। ऐसे में तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, बशीर और जीशान कादरी सुर्खियों में हैं तो वहीं एक देसी छोरा अपने देसी अंदाज से छाया हुआ है। इस छोरे का नाम है मृदुल तिवारी और पिछले सीजन में देसी अंदाज लाने वाले रजत दलाल की तरह फ्लेवर ला रहे हैं, ऐसा फैन्स का कहना है। मृदुल के देसी अंदाज और मासूम सवालों ने बिग बॉस के घर की लड़कियों को हंसने पर भी मजबूर कर दिया है। 

कौन हैं मृदुल तिवारी?

गोरा सा चेहरा, तेरे नाम के राधे की तरह हेयरस्टाइल औ बिल्कुल देसी अंदाज। यही वो कंटेस्टेंट हैं जो पहले ही दिन त्याग की मूर्ति बनकर अपना स्पॉट गंवाने वाले थे। मृदुल एक यूट्यूबर हैं और उन्हें काफी लोग फॉलो करते हैं। यूट्यूब पर मिलियन्स सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर भी करीब 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। मृदुल ने पहले ही दिन अपना त्याग किया और घर के बाहर लगे बिस्तर पर सोने के लिए खुद को नॉमिनेट कर दिया था। हालांकि बिग बॉस की नसीहत के बाद मृदुल की महानता की हवा निकल गई। अब मृदिल शो में देसी फ्लेवर ला रहे हैं और अपने असमय चुटकुलों से लड़कियों को भी हंसा रहे हैं। मृदुल और तान्या मित्तल को लेकर भी थोड़ा स्पेट देखने को मिला था लेकिन मृदुल ने इसमें अपने देसी अंदाज का तड़का लगाया और बच निकले। 

तान्या मित्तल को बुलाया बाबू और फिर…

मृदुल अपने देसी अंदाज में प्यार भरे शब्दों से अच्छा बनने की कोशिश करते नजर आते हैं। हो सकता है उनकी पर्सनालिटी ऐसी हो भी, जो इस खेल में उनकी परीक्षा कराने वाली है। हाल ही में मृदुल घर के सदस्यों के साथ खड़े थे और उन्होंने तान्या को बाबू करके संबोधित किया, क्योंकि उन्हें उनका नाम याद नहीं हुआ था। बाबू सुनते ही तान्या भड़क गईं और मृदुल को उन्हें मैम से बुलाने की नसीहत देने लगीं। इसके बाद मृदुल ने भी अपनी बात को संभाला और बड़ी चालाकी से बच निकले। अब बिग बॉस-19 अपने लफड़ों की रफ्तार पकड़ने वाला है और आप भी इसे रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *