
तनिष्ठा और हिना।
अभिनेत्री-निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी ने 24 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि आठ महीने पहले उन्हें स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था। उन्होंने अपने मुंडे हुए सिर की एक तस्वीर शेयर की और एक अन्य ग्रुप फोटो में अपनी गर्ल गैंग, जिसमें विद्या बालन, शबाना आजमी, ऋचा चड्ढा, तन्वी आजमी और कई अन्य शामिल हैं को धन्यवाद देते हुए उनके साथ बहनचारे का जश्न मनाया। इस मुश्किल सफर में तनिष्ठा को न सिर्फ अपने करीबी दोस्तों का समर्थन मिला, बल्कि एक और कैंसर सर्वाइवर और टीवी स्टार हिना खान से भी उन्हें गहरा जुड़ाव महसूस हुआ। भले ही हिना तस्वीर का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन उनका साथ तनिष्ठा के लिए बहुत मायने रखता है।
हिना खान के साथ है एक खास बॉन्ड
एनडीटीवी से बातचीत में तनिष्ठा ने बताया कि कैसे वह और हिना खान एक-दूसरे की ताकत बन गईं। उन्होंने कहा, ‘हम पहले से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन इस अनुभव ने हमें और करीब ला दिया। हिना बहुत प्यारी हैं। हम इलाज के दौरान लगातार बात करते रहे। उनके साथ एक अलग ही लेवल की बॉन्डिंग बन गई है, क्योंकि हम एक जैसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं और एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं।’
यहां देखें पोस्ट
हिना ने किया था खास पोस्ट
तनिष्ठा की घोषणा के तुरंत बाद हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में उनके लिए प्यार और समर्थन जताया। उन्होंने लिखा, ‘आप एक बहादुर आत्मा हैं। आप वाकई अद्भुत हैं। हम इस बारे में पहले भी काफी बात कर चुके हैं। बस इतना जान लो कि मैं तुम्हारे साथ हूं, इलाज में, प्यार में, हर चीज में।’ गौरतलब है कि हिना खान खुद पिछले साल तीसरे चरण के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में दे चुकी हैं।
इन एक्ट्रेस का मिला साथ
तनिष्ठा के मुताबिक, उनकी इंडस्ट्री की दोस्तें इस कठिन समय में हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं। उन्होंने कहा, ‘शबाना आजमी, तन्वी आजमी, उर्मिला मातोंडकर, दिव्या दत्ता, ये सब मेरे लिए अस्पताल आती रहीं। वे बारी-बारी से आकर मेरा हौसला बढ़ाती रहीं। शबाना जी कई बार आईं, तन्वी तो बहुत बार आईं। वे सभी इस सफर में मेरे साथ खड़ी रहीं। मेरी गर्ल गैंग ने मुझे कभी अकेला नहीं महसूस होने दिया’ गणेश चतुर्थी के मौके पर तनिष्ठा ने तन्वी आजमी और दिव्या दत्ता के घर त्योहार मनाया और इंस्टाग्राम पर अपनी गर्ल गैंग के साथ एक खूबसूरत पल साझा किया।
बुजर्ग मां और बेटी का कैसा है रिएक्शन
इस इंटरव्यू में तनिष्ठा ने ये भी बताया कि जब उन्हें बीमारी का पता चला, तब उनकी 70 वर्षीय मां और 9 साल की बेटी ने इस खबर को बड़ी मजबूती और संवेदनशीलता के साथ संभाला। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का सहयोग और उनकी गर्ल गैंग का प्यार ही उनकी असली ताकत हैं। तनिष्ठा चटर्जी की यह यात्रा केवल एक बीमारी से लड़ाई नहीं, बल्कि दोस्ती, साहस और जीवन को हर हाल में अपनाने की प्रेरणादायक कहानी बन गई है।