
आप की अदालत में मोहन यादव
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत में इस बार के मेहमान मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव थे। उन्होंने शो के एंकर और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के खुलकर जवाब दिए।
CM घोषित होने पर चौंके क्यों?
मोहन यादव से पूछा गया कि जब उनका नाम मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया गया तो वह खुद क्यों चौंक गए थे? इस पर मोहन यादव ने हंसते हुए जवाब दिया: ‘हम तो बल्ब हैं, बटन दबाया तो चालू, हमारी टिकट किसी को लौटाना तो लौटा दी, हमें सीएम बनाया, तो हम भी बन गए, हमें क्या दिक्कत है।’
इस पर रजत शर्मा ने पूछा कि किसने दबाया बटन? इस पर मोहन यादव बोले, “पार्टी ने बनाया, पार्टी तय करती है, पार्टी के हम अनुशासित कार्यकर्ता हैं। हम हमारे बारे में निर्णय नहीं करते। हमारी पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता की योग्यता, क्षमता, काम करने के तरीके, विचारधारा की प्रतिबद्धता, उसके जीवन के आचरण, उन सबको बहुत तरीके से देखती है, और मुझे गर्व है कि पार्टी मुझे इस पद पर लाई।”
जेपी नड्डा की पत्नी से राखी बंधवाने का फायदा मिला?
रजत शर्मा ने मोहन यादव से पूछा, “कुछ लोग कहते हैं कि जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका जी आपको राखी बांधती हैं, आपके उनके साथ अच्छे संबंध हैं और इससे मदद मिली?” इस पर मोहन यादव ने जवाब दिया, ” रक्षाबंधन में तो मैं पूरे प्रदेश से दसों हजारों राखी बंधवाता हूं, मेरी पत्नी को छोड़कर सारी हमारी बहनें हैं।”
रजत शर्मा ने जब कहा कि कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश केंद्र शासित राज्य बन गया है क्योंकि इसकी डोर किसी और के हाथ में है, तो मोहन यादव ने कहा, ‘दरअसल, वो कांग्रेस सरकार की असलियत बता रहे थे। आज ही अखबारों में खबर है कि बेहतर तरीके से प्रशासित राज्यों की लिस्ट में मध्य प्रदेश छठे नंबर पर है। तो बाकी मुझे क्या बोलना है!’