
भारतीय हॉकी टीम
Asia Cup India vs Kazakhstan: एशिया कप हॉकी में भारतीय टीम का जीत का सिलसिला जारी है। लगातार तीसरा मैच जीतकर भारत ने जीत की हैट्रिक भी लगा दी है। इस बार भारत के सामने कजाकिस्तान की टीम थी, जिसके खिलाफ भारतीय प्लेयर्स ने लगातार गोल पर गोल दागे और एकतरफा मैच अपने नाम कर लिया। मजे की बात ये रही कि कजाकिस्तान की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। अब भारत ने एशिया कप के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहां कुछ मैच जरूर थोड़ी टक्कर वाले हो सकते हैं।
चीन और जापान को हराने के बाद कजाकिस्तान को किया चारोखाने चित्त
भारतीय टीम ने हॉकी एशिया कप में इस बार चीन को पहले ही मैच में हराकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। हालांकि पहला मैच काफी कड़ाकेदार रहा, जहां आखिर में भारत ने चीन को 4.3 से हराने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद भारत का दूसरे मैच में जापान से मैच हुआ। इस मैच को टीम ने 3.2 से अपने नाम कर लिया था। इसी से समझ में आ गया था कि जब भारत और कजाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी तो केवल गोल गिनने का काम करना होगा। हुआ भी ठीक ऐसा ही। भारतीय टीम लगातार गोल पर गोल दागती रही और कजाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर दिखी। भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 15 गोल ठोक दिए, लेकिन कजाकिस्तान की टीम शून्य पर ही रही। हालांकि कजाकिस्तान को कुछ मौके मिले कि वे गोल कर पाते, लेकिन इसमें पूरी तरह से चूक गई।
सुपर 4 में जाने वाली ये हैं चार टीमें
अब सुपर 4 की बात की जाए तो भारत के ग्रुप से आगे जाने वाली दूसरी टीम चीन की है। भारत के पास इस वक्त तीन जीत के साथ कुल 9 अंक हैं, वहीं चीन के पास केवल चार ही अंक हैं। वहीं दूसरे ग्रुप की बात करें तो वहां से मलेशिया और कोरिया ने सुपर 4 में एंट्री मारी है। मलेशिया ने अपने सभी मैच जीते हैं और उसके पास 9 अंक हैं, वहीं कोरिया के पास 6 अंक हैं। सुपर 4 में मुकाबलों की बात की जाए तो सभी चार टीमें एक दूसरे से एक एक मैच खेलेंगी। यानी भारत को चीन के अलावा मलेशिया और कोरिया से भी भिड़ना होगा। उसके बाद जो टॉप टीमें होंगी, वो फाइनल में चली जाएंगी।