LIC की एक बेजोड़ पॉलिसी, 100 साल की उम्र तक आजीवन रिस्क कवर और गारंटीड सालाना इनकम, जानें मुख्य बातें


  • एलआईसी की जीवन उमंग एक जीवन बीमा पॉलिसी है जो आपके परिवार को जीवन भर नियमित आय और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। यह पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अवधि के आखिर से लेकर मेच्योरिटी तक एनुअल सरवाइवल बेनिफिट प्रदान करती है। यह मेच्योरिटी पर या पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु पर एकमुश्त राशि प्रदान करती है।

    Image Source : PTI

    एलआईसी की जीवन उमंग एक जीवन बीमा पॉलिसी है जो आपके परिवार को जीवन भर नियमित आय और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। यह पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अवधि के आखिर से लेकर मेच्योरिटी तक एनुअल सरवाइवल बेनिफिट प्रदान करती है। यह मेच्योरिटी पर या पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु पर एकमुश्त राशि प्रदान करती है।

  • एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में मिनिमम समएश्योर्ड ₹2,00,000 है। मैक्सिमम समएश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है। इस पॉलिसी की मेच्योरिटी 100 साल की उम्र तक है। इस पॉलिसी में 15 वर्ष, 20 वर्ष, 25 वर्ष और 30 वर्ष के लिए प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है।

    Image Source : pixabay

    एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी में मिनिमम समएश्योर्ड ₹2,00,000 है। मैक्सिमम समएश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है। इस पॉलिसी की मेच्योरिटी 100 साल की उम्र तक है। इस पॉलिसी में 15 वर्ष, 20 वर्ष, 25 वर्ष और 30 वर्ष के लिए प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है।

  • पॉलिसीधारक खुद या अपने बच्चों के लिए यह पॉलिसी खरीद सकते हैं और 100 वर्ष की आयु तक आजीवन सालाना इनकम सुनिश्चित कर सकते हैं। ये भुगतान किए जाने वाले सरवाइवल बेनिफिट हैं, जो कवरेज खत्म होने तक हर साल जीवित रहने पर दिए जाते हैं। एलआईसी जीवन उमंग के लिए भुगतान किए गए सभी प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर लाभ के लिए पात्र हैं, जबकि मृत्यु लाभ पूरी तरह से कर-मुक्त है।

    Image Source : freepik

    पॉलिसीधारक खुद या अपने बच्चों के लिए यह पॉलिसी खरीद सकते हैं और 100 वर्ष की आयु तक आजीवन सालाना इनकम सुनिश्चित कर सकते हैं। ये भुगतान किए जाने वाले सरवाइवल बेनिफिट हैं, जो कवरेज खत्म होने तक हर साल जीवित रहने पर दिए जाते हैं। एलआईसी जीवन उमंग के लिए भुगतान किए गए सभी प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर लाभ के लिए पात्र हैं, जबकि मृत्यु लाभ पूरी तरह से कर-मुक्त है।

  • एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदे सकते हैं। इसकी व्यापक पहुंच के चलते, एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट या उनके बीमा एजेंटों या ब्रोकरों से इन्हें खरीदने के कई विकल्प उपलब्ध हैं।

    Image Source : PIXABAY

    एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदे सकते हैं। इसकी व्यापक पहुंच के चलते, एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट या उनके बीमा एजेंटों या ब्रोकरों से इन्हें खरीदने के कई विकल्प उपलब्ध हैं।

  • प्रीमियम का भुगतान नियमित रूप से वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक आधार पर किया जा सकता है (केवल NACH के माध्यम से मासिक प्रीमियम) या पॉलिसी की प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान वेतन कटौती के माध्यम से कर सकते हैं। सालाना या छमाही या तिमाही प्रीमियम के भुगतान के लिए 30 दिनों की छूट अवधि और मासिक प्रीमियम के लिए पहले अवैतनिक प्रीमियम की तिथि से 15 दिनों की छूट अवधि दी जाती है।

    Image Source : Freepik

    प्रीमियम का भुगतान नियमित रूप से वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक आधार पर किया जा सकता है (केवल NACH के माध्यम से मासिक प्रीमियम) या पॉलिसी की प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान वेतन कटौती के माध्यम से कर सकते हैं। सालाना या छमाही या तिमाही प्रीमियम के भुगतान के लिए 30 दिनों की छूट अवधि और मासिक प्रीमियम के लिए पहले अवैतनिक प्रीमियम की तिथि से 15 दिनों की छूट अवधि दी जाती है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *