
‘महाराजा’ का सीन।
रोमांटिक ड्रामा या हॉरर फिल्में देखकर अगर आपका दिमाग थक गया है तो अब आपके लिए कुछ नया लेकर हम आए हैं। इन फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लेकर कुछ नया और दमदार देखने की आपको जरूर है। साउथ सिनेमा की ये थ्रिलर फिल्म आपके वीकेंड की बेस्ट चॉइस हो सकती है। एक ऐसी कहानी, जो आपको पूरे 2 घंटे 21 मिनट तक स्क्रीन से नजरें हटाने नहीं देगी। थ्रिल, इमोशन और सस्पेंस से भरी इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होते ही मस्ट वॉच लिस्ट में शुमार कर लिया गया और इसके पीछे एक नहीं, कई मजबूत वजहें हैं। अगर आप अब भी इस फिल्म का नाम नहीं गेस कर पाए हैं तो चलिए आपको इसके बारे में हम बता देते हैं।
साउथ की थ्रिलर फिल्मों का जादू
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री खासतौर पर तमिल सिनेमा आज सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं है। हिंदी बेल्ट में भी इसके जबरदस्त फैंस हैं। थिएटर से लेकर ओटीटी तक, दर्शकों को इनकी कहानियों, किरदारों और कसी हुई स्क्रिप्ट्स ने बांध रखा है। और अब एक ऐसी ही तमिल थ्रिलर फिल्म फिर से चर्चा में है, नाम है ‘महाराजा’। ‘महाराजा’ की कहानी जितनी सादी लगती है, उतनी ही गहराई से दिल और दिमाग पर असर डालती है। फिल्म में दो मुख्य किरदार हैं, एक नाई और एक चोर। जब नाई चोरी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचता है, तब लगता है कि ये एक आम केस है। लेकिन जैसे-जैसे परतें खुलती हैं, आपको अंदाजा होता है कि मामला कितना गहरा है।
फिल्म में एक इमोशनल अंडरकरंट है जो धीरे-धीरे आपके जहन में उतरता है। और जब तक क्लाइमैक्स आता है, आप महसूस करते हैं कि ये सिर्फ एक थ्रिलर नहीं बल्कि एक बेहद भावनात्मक सफर है। फिल्म आपको सवालों से भर देगी और जवाब आखिरी सीन में मिलेगा, वो भी ऐसा, जो शायद आपको कुछ देर के लिए शांत कर देगा।
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की शानदार जोड़ी
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं विजय सेतुपति, जो अब सिर्फ तमिल फिल्मों के नहीं, बल्कि पूरे भारत के पसंदीदा एक्टर्स में शामिल हैं। उनकी हरफनमौला एक्टिंग एक बार फिर इस फिल्म में देखने को मिलती है। खास बात ये है कि फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी अहम किरदार निभा रहे हैं और उन्होंने भी अपने अभिनय से खूब सराहना बटोरी है।
कहां देखें ये फिल्म?
अगर आप इस शानदार सस्पेंस थ्रिलर को मिस कर गए थे, तो अब मौका है कि नेटफ्लिक्स पर इसे जरूर देखें। ‘महाराजा’ ओटीटी पर रिलीज होते ही टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी। और इसका कारण है इसकी बेहतरीन कहानी और दमदार अभिनय। क्रिटिक्स और दर्शकों ने मिलकर इस फिल्म को खूब सराहा है। यही वजह है कि IMDb पर ‘महाराजा’ को 8.4/10 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो खुद इस बात का सबूत है कि फिल्म सिर्फ एंटरटेनिंग नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर करने वाली है।