इजरायली सेना ने गाजा में उड़ाया हमास का खुफिया अड्डा, 21 लोगों की मौत का दावा; देखें VIDEO


आईडीएफ के हमले में तबाह हमास का खुफिया अड्डा। - India TV Hindi
Image Source : X@IDF
आईडीएफ के हमले में तबाह हमास का खुफिया अड्डा।

गाजाः इजरायली सेना ने गाजा शहर में एक बहुमंजिला इमारत में स्थित हमास आतंकियों के खुफिया अड्डे को हवाई हमले में उड़ा दिया है। आईडीएफ ने एक्स पर इसकी तस्वीर भी जारी की है। आईडीएफ ने लिखा है कि,”ग़ाज़ा सिटी क्षेत्र में स्थित एक बहुमंज़िला इमारत पर हमला किया गया, जिसका उपयोग हमास आतंकवादी संगठन द्वारा किया जा रहा था।”

आईडीएफ सैनिकों की गतिविधियों पर रखते थे नजर

आईडीएफ ने बताया कि हमास के आतंकवादियों ने इस इमारत में खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले उपकरण लगाए थे और निगरानी चौकियां स्थापित की थीं, ताकि क्षेत्र में मौजूद आईडीएफ (इज़रायली रक्षा बल) के सैनिकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा, हमास आतंकवादियों ने इमारत के आसपास कई विस्फोटक उपकरण भी लगा रखे थे। 

हमले से पहले आईडीएफ ने आम नागरिकों को बचाने का उठाया कदम

आईडीएफ ने लिखा कि इस बहुमंजिला इमारत पर हमले से पहले फिलिस्तीनी नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए थे। ताकि आम नागरिकों को मौतों से बचाया जा सके। अब इस ईमारत को ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि आईडीएफ ने यह नहीं बताया कि इसमें कितने आतंकी मारे गए। 

गाजा के बाद खान यूनिस में बनाया मानवीय गलियारा

आईडीएफ ने ग़ाज़ा सिटी में ज़मीनी अभियान के विस्तार के बाद खान यूनिस में एक मानवीय गलियारा बनाया है। सरकार के समन्वय में तैयार की गई मानवीय सहायता गलियारा में फील्ड अस्पताल, जल पाइपलाइन और जलशोधन (डिसेलेनेशन) सुविधाएं, खाद्य आपूर्ति की निरंतरता और   दवाएं व चिकित्सकीय उपकरण शामिल हैं। इस क्षेत्र के लिए मानवीय सहायता प्रयास संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से जारी रहेगा, और यह ज़मीनी सैन्य अभियान के समानांतर चलेगा।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *