
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के जमुनापार क्षेत्र में बलात्कार के आरोप में पकड़े जाने के बाद एक दारोगा की सर्विस पिस्तौल छीनकर भाग रहा एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ की रहने वाली स्थानीय विश्वविद्यालय की डी-फार्मा छात्रा एक्सप्रेस-वे के रास्ते वाया आगरा सुबह साढे पांच बजे मथुरा के वृन्दावन कट पर उतरी थी। उन्होंने बताया कि वहां से आटो-रिक्शा बुक कर जब वह विश्वविद्यालय जा रही थी तभी एकांत जगह पर रोककर चालक दिनेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग गया।
बदमाश के पैर में लगी गोली
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को सर्विलांस के माध्यम से ट्रैक कर कुछ ही घण्टों में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोपहर में जब पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना करने के लिए उसे ले जा रही थी तभी उसने साथ चल रहे एक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार की पिस्तौल छीनकर पुलिस पर गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी उस पर जवाबी गोलीबारी की, जिसमें से एक गोली उसके दाएं पैर में जा लगी और वह गिर पड़ा। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह ने बताया कि दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हरदोई में दिल दहला देने वाली घटना
बता दें कि एक दूसरे मामले में उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली। एक शख्स ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने अपनी 12 वर्षीय बेटी पर भी जानलेवा हमला किया। चीख-पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने समय रहते आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और उसके पांच बच्चों की जान बच सकी। जानलेवा हमले में बेटी की श्वास नली कट जाने जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।