
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में एक दर्दनाक हादसे के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल से विक्की की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसे देख सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। कपल के दोस्त और फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण बताया।
विक्की जैन क्यों हुए अस्पताल में भर्ती?
शनिवार, 13 सितंबर को संदीप ने बताया कि विक्की के हाथ में कांच के टुकड़े घुस गए थे और उन्हें 45 टांके लगे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विक्की पिछले तीन दिनों से अस्पताल में हैं। संदीप ने विक्की जैन का हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा, ‘एक दर्दनाक हादसे के दौरान @realvikasjainn के हाथ में कांच के कई टुकड़े घुस गए, जिसके बाद 45 टांके लगे और तीन दिन अस्पताल में बिताने पड़े, उनका हौसला अब भी अटूट बना हुआ है। वह फिर भी हमें हंसाते रहे और ऐसा महसूस कराते रहे जैसे कुछ हुआ ही न हो।’
पति की देखभाल करती दिखीं अंकिता लोखंडे
विक्की की देखभाल के लिए अंकिता की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘अंकिता, आप 72 घंटें इतनी चिंता होने के बाद भी उनकी देखभाल करती रहीं और उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहने वाली किसी सुपरवुमन से कम नहीं हैं। अपने पति के लिए आपका प्यार आपकी ढाल रहा है, आपका साहस उनकी ताकत रहा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘विक्की-अंकिता और विकास भैया, आप असली सितारे हैं। अपनी ताकत और प्यार से में हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। आप तीनों को ढेर सारा प्यार।’
विक्की जैन की अस्पताल से झलक आई सामने
फिल्म निर्माता ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें अंकिता, विक्की को पेपर कप में चाय देती नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर करते ही विक्की और अंकिता के प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में उनके ठीक होने की दुआ की और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
अंकिता और विक्की के नए प्रोजेक्ट
इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता और विक्की आखिरी बार लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में साथ नजर आए थे। एक्ट्रेस ने अभी तक अपने किसी भी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। अंकिता और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की और अब वे टेलीविजन जगत के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। शादी के बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में भाग लिया, जिसके वह विजेता थे।
कभी तलाक लेना चाहते थे अंकिता-विक्की
अंकिता और विक्की ने इसके बाद बिग बॉस 17 में एक जोड़े के रूप में भाग लिया, लेकिन दोनों के बीच लगातार झगड़े और तकरार देखकर उनके प्रशंसक हैरान रह गए। शो में एक समय तो अंकिता ने यह भी सुझाव दिया कि उन्हें तलाक लेने पर विचार करना चाहिए, लेकिन बाद में उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए। शो के बाद उन्होंने कहा कि दोनों के बीच सब ठीक है और उनका अलग होने का कोई इरादा नहीं है।
ये भी पढ़ें-
2025 में भारती सिंह ही नहीं ये टीवी एक्ट्रेस भी देगी खुशखबरी, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हुआ खुलासा