‘खुद को बताया शिव का भक्त, कांग्रेस पर कसा तंज’, असम में क्या क्या बोले PM मोदी, 10 प्वाइंट्स में जानें


असम में क्या बोले पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI
असम में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में  18,530 करोड़ रुपये से अधिक की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। असम के दरांग में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं तो भगवान शिव का भक्‍त हूं और दुश्‍मनों के द्वारा दिया गया सारा जहर निगल जाता हूं। इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कांग्रेस पर राष्ट्र विरोधी ताकतों का साथ देने और पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। 

10 प्वाइंट्स में जानें, पीएम ने क्या क्या कहा

  1. पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरा पहली बार असम आना हुआ है. मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली। आज मां कामाख्या की धरती पर आकर एक अलग ही पुण्य का अनुभव हो रहा है। आज यहां जन्माष्टमी मनाई जा रही है और आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।’

     

  2. अपनी मां के अपमान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुझे कितनी ही गालियां दे, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।
     
  3. पीएम मोदी ने भूपेन हजारिका को लेकर लोगों से पूछा, आप लोग मुझे बताएं, क्या भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा निर्णय सही है या गलत? क्या कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए किया गया अपमान सही है या गलत? असम की ऐसी महान संतानों और हमारे पूर्वजों ने असम के लिए जो सपना देखा था, उसे पूरा करने में भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी निष्ठा से जुटी हुई है।’ 
     
  4. मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं।
     
  5. 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद, पंडित नेहरू ने जो कहा, वह उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी भरे नहीं हैं।’
     
  6. कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया, “हमारे बहादुर सैनिकों के साथ खड़े होने के बजाय, कांग्रेस ने घुसपैठियों और भारत की एकता के लिए खतरा पैदा करने वालों का समर्थन करना चुना है। इस पार्टी ने बार-बार राष्ट्र-विरोधी ताकतों को पनाह दी है।”
     
  7. पीएम ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण को याद किया, जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र को भारत के भविष्य के सुरक्षा ढांचे के लिए प्रेरणा बताया था। उन्होंने कहा, “लाल किले से, मैंने चक्रधारी मोहन को याद किया। आज, इस पावन अवसर पर, मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सुदर्शन चक्र के हमारे दृष्टिकोण की पुष्टि करता हूं।”
     
  8. असम को “पहचान और साहस का केंद्र” बताते हुए, प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र के लचीलेपन की प्रशंसा की और कहा कि वह “इस प्रेरक भूमि के लोगों के दर्शन पाकर भाग्यशाली हैं।”
     
  9. पीएम मोदी ने असम में हो रहे विकास का जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत मौजूदा समय में दुनिया में सबसे तेज़ी से विकास करने वाला देश है, और असम इसके सबसे तेज़ी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है।
     
  10. असम अब 13% की विकास दर के साथ उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। यह असम के लोगों की कड़ी मेहनत और भाजपा की दोहरी इंजन वाली सरकार के योगदान से प्रेरित, संयुक्त प्रयासों का भी परिणाम है।’

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *