
भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थिति हुई सामान्य
बहराइच: नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रुपईडीहा सीमा पर यात्री वाहनों, कारों, मोटरसाइकिलों, पैदल यात्रियों और मालवाहक ट्रकों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई। बड़ी संख्या में वाणिज्यिक मालवाहक वाहन सीमा पार कर गए, लेकिन आम नागरिकों की आवाजाही अभी भी अपेक्षाकृत कम है।
सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 42वीं बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया, “नेपाल में नई सरकार बनने के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। इसलिए, हमने आज किसी को नहीं रोका, हालांकि, हमने लोगों को उनकी पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही देश में प्रवेश करने की अनुमति दी।” उन्होंने आगे बताया कि सीमा चौकियों द्वारा नागरिकों और वाहनों की सक्रिय रूप से निगरानी की जा रही है।
खबर अपडेट हो रही है….
