
सैम कोनस्टास
भारत की ए टीम और ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के बीच टेस्ट मैच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज तो वैसे ए टीमों के बीच है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे कई खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई ए टीम ने पहले बल्लेबाजी की और एक अच्छा स्कोर बनाने में टीम कामयाब रही। खास तौर पर सैम कोनस्टास ने शानदार शतक लगाने का काम किया। कैम्पबेल कैलावे ने भी अच्छी पारी खेली, हालांकि वे शतक से चूक गए।
श्रेयस अय्यर कर रहे हैं भारतीय टीम की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी इस सीरीज के दौरान नाथन मैकस्वीनी कर रहे हैं, वहीं भारत की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर सैम कोनस्टास और कैम्पबेल कैलावे आए। दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। सैम कोनस्टास ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने 144 बॉल पर 109 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और तीन छक्के आए।
सैम के बाद कैम्पबेल ने भी खेली जबरदस्त पारी
दूसरे छोर से कैम्पबेल कैलावे ने भी 97 बॉल पर 88 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और दो छक्के लगाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 198 रनों की पार्टनरशिप हुई। कैम्पबेल 38वें ओवर में आउट हुए। उन्हें गुरनूर बरार ने चलता किया। इसके कुछ ही देर बाद कप्तान नाथन मैकस्वीनी भी आउट हो गए। वे केवल एक ही रन बना पाए थे। पहला विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश की और जल्दी जल्दी कई विकेट गिरा दिए।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर बनाए 337 रन
पहले दिन कुल मिलाकर 73 ओवर का खेल हुआ, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए हैं। अब भारत की कोशिश होगी कि जब दूसरे दिन का खेल शुरू हो तो जल्द से जल्द बाकी बचे हुए बल्लेबाजों को आउट किया जाए। भारत की ओर से हर्ष दुबे ने 88 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। खलील अहमद और गुरनूर बरार को भी एक एक विकेट मिला।
भारतीय टीम में भी कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं
भारत की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान हैं, वहीं टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और एन जगदीशन और साई सुदर्शन के अलावा देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल भी खेल रहे हैं। अब देखना होगा कि जब दूसरे दिन भारत की बल्लेबाजी आती है तो बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। अक्टूबर में ही वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आने वाली है। इसके लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होना है। जो भी खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान बेहतर खेल दिखाएंगे, उनका दावा टीम में शामिल होने का मजबूत हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2025: अब किससे होगा पाकिस्तान का अगला मुकाबला, सुपर 4 से बाहर होने का खतरा
अपने ही बुने जाल में फंस गया पाकिस्तान, अब कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहा