VIDEO: उत्तराखंड में फिर मची तबाही, चमोली में 2 जगहों पर फटा बादल, 6 घर ध्वस्त, 7 लोग लापता


चमोली में दो जगहों पर बादल फटने की घटना- India TV Hindi
Image Source : ANI/PTI
चमोली में दो जगहों पर बादल फटने की घटना

उत्तराखंड में फिर बादल फटने की घटना सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली जिले में रात को हुई भारी बारिश के बाद बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। नंदानगर घाट क्षेत्र के कुंतरी लंगाफली और धुर्मा गांव में बादल फटने के कारण कई घर और गाड़ियां मलबे में दब गईं।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी के अनुसार, नंदानगर के कुंतरी लंगाफली वार्ड में 6 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 7 लोग लापता हो गए। राहत और बचाव दल ने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

धुर्मा गांव में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। यहां कई वाहन, दुकानें और मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF, और तहसील प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

गोपेश्वर में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भूस्खलन के मलबे ने कई घरों को नष्ट कर दिया। मौसम की खराब स्थिति के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन की टीमें लगातार लापता लोगों की तलाश कर रही हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

(रिपोर्ट- सुरेंद्र सिंह)

ये भी पढ़ें-

भारत के पड़ोस में फिर आया भूकंप, घर से निकल भागने लगे लोग; जाने कितनी थी तीव्रता

तेजस्वी यादव ने ‘स्मार्ट मीटर’ को बताया ‘चीटर मीटर’, कहा- CM नीतीश भी एक “धोखेबाज” हैं

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *