बिहार चुनावः सीट शेयरिंग मुद्दे पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच बुधवार को बड़ी बैठक


तेजस्वी यादव और राहुल गांधी - India TV Hindi
Image Source : PTI
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी

पटनाः बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की बुधवार को पटना में बड़ी बैठक होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। यह बैठक बुधवार शाम 4:00 बजे होटल चाणक्य में होगी। जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे सदाकत आश्रम, पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक। वहीं, दोपहर 1:30 बजे होटल चाणक्य, पटना में अतिपिछड़ा न्याय संकल्प का शुभारंभ किया जाएगा। 

पिछते चुनाव में इतनी सीट पर लड़ी थी आरजेडी और कांग्रेस

2020 के विधानसभा चुनावों में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सबसे खराब था क्योंकि उसने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन केवल 19 पर जीत हासिल की थी। ​​वाम दलों ने पांच साल पहले बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें सीपीआई-एमएल ने 19 में से 12 पर जीत हासिल की थी, जबकि सीपीएम ने 4 में से 2 और सीपीआई ने 6 में से 2 सीटें जीती थीं। 

इस बार कई पार्टियां हैं गठबंधन में शामिल

इस बार, विपक्षी गठबंधन में शामिल तीन नई पार्टियां शामिलहो गई है। मुकेश सहनी की विकासशील इन्सान पार्टी, जेएमएम और चिराग के चाचा के नेतृत्व वाला एलजेपी का गुट महागठबंधन में शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि पांच साल पहले सीट-बंटवारे की घोषणा होने तक वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा थी। जब घोषणा की जा रही थी, वीआईपी के मुकेश सहनी विपक्षी गठबंधन से बाहर चले गए और एनडीए में चले गए थे। 

सीपीआई के डी राजा कहते हैं, “हम ज़्यादा सीटें पाने की कोशिश करेंगे। अगर दूसरी पार्टियाँ माँग कर रही हैं, तो हमारी पार्टी का बिहार में एक शानदार इतिहास रहा है, हमारी उपस्थिति और संगठनात्मक ताकत व्यापक है और हमारी पार्टी अलग-अलग ज़िलों में राजनीतिक दिशा तय कर सकती है। इसलिए हमें ठीक-ठाक सीटें मिलनी चाहिए।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *