
समांथा रुथ प्रभु
समांथा रुथ प्रभु अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ज़िंदगी, आने वाले प्रोजेक्ट्स और योग लाइफस्टाइल से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। रविवार, 28 सितंबर को साउथ की इस टॉप एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीस की उम्र का पड़ाव पार कर चुकी महिला होने के नाते कई बातों पर अपने विचार रखे और बताया कि यह उम्र उनके बीस के दशक से कितनी अलग है। उन्होंने ‘सच्चा प्यार’ पाने के बारे में भी बात की।
समांथा की नई कविता
कैमरे के सामने पोज देते हुए उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर करते हुए समांथा ने कैप्शन में लिखा, ‘@avnirambhia और मैं कल बातचीत कर रहे थे और इसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया… (यह एक लंबी कविता है)’
दुनिया कहती है
तीस के बाद सब कुछ ढलान पर है।
कि तुम्हारी चमक फीकी पड़ जाएगी,
तुम्हारी खूबसूरती गायब हो जाएगी,
और तुम्हें अपने बीसवें दशक में जल्दी-जल्दी आगे बढ़ना चाहिए
सब कुछ बनने की कोशिश करते हुए…
एकदम सही चेहरा, एकदम सही शरीर, एकदम सही जिंदगी…
मानो समय निकल रहा हो।
मेरा बीसवां दशक शोरगुल भरा और बेचैनी भरा था।
मैंने उसे भागदौड़ में बिताया।
काफी दिखने की जल्दी,
काफी महसूस करने की,
काफी होने की।
मुखौटे को संभाले रखने की जल्दी
ताकि कोई यह न देख सके कि मैं अंदर से कितनी खोई हुई हूं।
किसी ने मुझे नहीं बताया कि मैं पहले से ही पूरी हूँ।
किसी ने मुझे नहीं बताया कि
प्यार… सच्चा प्यार…
मुझे वैसा ही पा लेगा जैसा मैं हूं,
बिना खुद को मोड़े
किसी ऐसे व्यक्ति में जो मैं कभी नहीं बनना चाहती थी।
उसने आगे कहा, फिर मेरा तीसवां दशक आया।
कुछ नरम हुआ।
कुछ खुला।
मैंने पुरानी गलतियों का बोझ
घसीटना बंद कर दिया।
मैंने खुद को ढालने की कोशिश करना बंद कर दिया।
मैंने दो जिंदगियां जीना बंद कर दिया…
एक जो मैंने दुनिया को दिखाई
और एक जो मैंने चुपचाप जी।
और अचानक,
मैं जो सार्वजनिक रूप से था
वही था जो मैं तब था जब कोई नहीं देख रहा था।
और वह
सबसे जीवंत
था जो मैंने कभी महसूस किया था।
मैं हर लड़की के लिए यही कामना करती हूं।
मैं उसकी संपूर्णता की कामना करती हूं।
मैं उसके लिए उस शांति की कामना करती हूं
जो तब आती है जब वह भागना बंद कर देती है
और आखिरकार अपने घर पहुंच जाती है।
क्योंकि जब आप पूरी तरह से अपने आप में होते हैं…
बिना किसी माफी के,
बिना किसी दिखावे के…
आप सिर्फ खुद को आजाद नहीं करते।
आप पूरी दुनिया को आजाद कर देते हैं।
5 साल बाद टूटी एक्ट्रेस की पहली शादी
समांथा रुथ प्रभु की शादी पहले नागा चैतन्य से हुई थी। दोनों ने 2015 में डेटिंग शुरू की थी। इस जोड़े ने 6 अक्टूबर, 2017 को गोवा में एक ईसाई रीति-रिवाज से शादी की, उसके अगले दिन हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया। उन्होंने अक्टूबर 2021 में अपने तलाक की घोषणा की और उसके बाद अगले वर्ष तलाक ले लिया। चैतन्य ने 4 दिसंबर 2024 को अन्नपूर्णा स्टूडियो में शोभिता से शादी की। वहीं, अब समांथा के राज निधिमोरु को डेट करने की अफवाह है।
समांथा रुथ प्रभु का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो समांथा इन दिनों राज और डीके के साथ ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ पर काम कर रही हैं। इस शो में आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत भी हैं। यह सीरीज 2026 में प्रीमियर हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
न रश्मिका-न सामंथा, इस 32 साल की एक्ट्रेस ने दी 100 करोड़ी फिल्म, फिल्मी घराने से रखती हैं ताल्लुक
हेटर्स पर सामंथा रूथ प्रभु का फूटा गुस्सा, वर्कआउट वीडियो किया शेयर, बोलीं- ‘सोच समझकर बोलना’