
सांकेतिक फोटो।
भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न देशों में बीते कुछ समय से भूकंप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। तुर्की, अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे देशों में भूकंप के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है। इस कारण लोगों के मन में भय भरता जा रहा है। अब एशिया के एक और देश फिलिपींस में मंगलवार की रात भूकंप के भयानक झटके लगे हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबरा कर अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे।
कहां था भूकंप का केंद्र?
मध्य फिलीपींस में मंगलवार की रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई है। भूकंप के कारण एक पत्थर के चर्च को नुकसान पहुंचा और कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग डरकर सड़कों पर निकल आए। जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।
रिंग ऑफ फायर के घेरे में है फिलीपींस
6.7 की तीव्रता के भूकंप के कारण फिलीपींस के सेबू प्रांत के दानबांतायन कस्बे में बिजली की सप्लाई बाधित हुई। यहीं पर पत्थर का चर्च स्थित है। चर्च को हुए नुकसान की पूरी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। आपको बता दें कि फिलीपींस को दुनिया के सबसे ज्यादा आपदा संभावित देशों में से एक माना जाता है। फिलीपींस प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” के घेरे में आता है।
भूकंप क्यों आते हैं?
आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं। इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। (इनपुट: AP)
ये भी पढे़ं- भूकंप से फिर हिली म्यांमार की धरती, भारत के इन राज्यों में भी महसूस हुए झटके; जानें कितनी रही तीव्रता
भूकंप के तेज झटकों से हिली तुर्की की धरती, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?