IND vs WI: सोनी नहीं इस चैनल पर दिखाई देगी भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज, नोट कर लीजिए मैच की टाइमिंग


shubman gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY
शुभमन गिल

India vs West Indies Test Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम अब अपनी अगली सीरीज की तैयारी में जुट चुकी है। एशिया कप की चैंपियन बनने के बाद भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से शुरू होगा। इस बीच अब अगर आप अपने टीवी और मोबाइल पर मैच लाइव देखना चाहते हैं तो सोनी नहीं दूसरे चैनल पर दिखाई देगा। इसलिए आप अभी से जान लीजिए कि मैच कहां देख पाएंगे, साथ ही ये भी नोट कर लीजिए कि मैच की टाइमिंग क्या रहेगी। 

अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जाएंगे भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई की ओर से पहले ही कर दिया गया है। वेस्टइंडीज की टीम भी पहले ही घोषित कर दी गई थी, लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं। सीरीज के मैच एकतरफा हो जाएंगे या फिर टक्कर देखने को मिलेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

शुभमन गिल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी 

सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी एक बार​ फिर से शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। वैसे तो गिल को इंग्लैंड सीरीज के दौरान ही भारत का नया टेस्ट कप्तान बना दिया गया था, लेकिन भारत में वे पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो उसकी कमान रोस्टन चेज संभालते हुए नजर आएंगे। 

स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार पर देख पाएंगे लाइव मैच

इस बीच अगर मैचों के लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो अभी तक एशिया कप के मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर देख रहे थे, लेकिन अ​ब सोनी पर मैच नहीं दिखाई देंगे। भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स पर जाना होगा, वहीं अगर आप मो​बाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। वहां पर आप लाइव मैच देख सकते हैं। दोनों मुकाबले भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे, जो शाम तक चलेंगे। 

यह भी पढ़ें 

एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा का भारत लौटने पर बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान हमारे सामने टिकने लायक नहीं

एशिया कप विजेता कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबई पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *