
फर्रुखाबाद में लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण धमाका
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां द सन क्लासेस लाइब्रेरी के ग्राउंड फ्लोर पर धमाका हुआ है, जिसमें 2 लोगों के चीथड़े उड़ गए हैं और करीब 5 बच्चे घायल हुए हैं। घटना में एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है और दूसरे की हालत बेहद गंभीर है और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
कहां का है मामला?
घटना फर्रुखाबाद के किसान कोल्ड स्टोरेज के पास की है, जो थाना कादरीगेट क्षेत्र में सेंट्रल जेल चौराहे के पास स्थित है और आईटीआई मार्ग पर है। ये हादसा इतना भयानक था कि मानव अंग करीब 50 मीटर की दूरी पर जाकर गिरे।
बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया
घायल बच्चों को लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां व एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल,सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। (फर्रुखाबाद से सुरजीत कुशवाहा की रिपोर्ट)
कॉपी अपडेट हो रही है…