
सांकेतिक तस्वीर
राजस्थान में कफ सिरप का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में कफ सिरप पीने से 3 बच्चों की मौत हो गई है। सीकर के दो और बच्चे बेहोश हो गए हैं, जिनको जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बच्चों की हालत गंभीर है और इन्हें आईसीयू में रखा गया है।
16 सितंबर को दोनों बच्चों को खांसी जुखाम हुआ। दोनों बच्चों को पास के पीएचसी, हाथीदेह सेंटर में ले जाया गया। यहां के डॉक्टर ने डेक्स्ट्रोमेटर्फ़ोंन (Dextromethorphan) सीरप पिलाने के लिए पर्ची पर लिखा। तबीयत खराब होने पर जब सिरप पिलाई गई तो बच्चे बेहोश हो गए। इन्हें अब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ता कराया गया है।
कफ सिरप के वितरण पर लगा प्रतिबंध
अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। दो को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को डेक्सट्रोमेथॉर्फन युक्त कफ सिरप के वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा, सरकार ने विवाद के केंद्र में रही कंपनी केसन्स फार्मा द्वारा आपूर्ति की जाने वाली सभी 19 प्रकार की दवाओं के वितरण पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
अधिकारियों पर गिरी गाज
विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए औषधि नियंत्रक द्वितीय, राजाराम शर्मा को भी निलंबित कर दिया है, जिन्हें ‘विभिन्न दवाओं में नमक की मात्रा के आधार पर मानक निर्धारित करने की प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
सीएम ने कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: