
FSSAI का फेक अकाउंट
सोशल मीडिया में कई तरह के फोटो और वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कई फोटो और वीडियो फेक होते हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई अकाउंट को फेक बनाया गया है। ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट किसी सरकारी या प्राइवेट संस्था के रहते हैं, जिन्हें गलत सूचना और अपने निजी फायदे के चलते धोखाधड़ी के रूप में बनाया गया है। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही फेक अकाउंट और फेक खबरों से आपको सतर्क रखता है।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अकाउंट को बनाया गया है। इस अकाउंट को इंस्टाग्राम पर fssaiindiaa के नाम से बनाया गया है। इस अकाउंट पर 1165 फॉलोवर्स हैं। 28 पोस्ट डाली गई हैं। हैरानी की बात ये है कि इस अकाउंट को ब्लू टिक से वैरिफाइड भी किया गया है।
फेक है FSSAI का ये इंस्टाग्राम अकाउंट
फैक्ट चेक में FSSAI का ये इंस्टाग्राम अकाउंट फेक पाया गया है। भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि आप इंस्टाग्राम पर FSSAI को फॉलो कर रहे हैं? सावधान! ये एक फर्जी अकाउंट (fssaiindiaa) है। जो कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट होने का दिखावा कर रहा है।
ये है FSSAI का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट
पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट https://instagram.com/fssai_safefood है, जो कि पूरी तरह से प्रामाणिक है। नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए इसे फॉलों करें। FSSAI की आधिकारिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाया जा सकता है।
पूरी तरह फर्जी पाया गया इंस्टाग्राम अकाउंट
इस तरह सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का अकाउंट पूरी तरह फर्जी पाया गया है। इस पर शेयर की जा रही किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें। कोई भी फेक जानकारी साझा करने से पहले हमेशा अकाउंट को वैरिफाइड करें।