IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में चटाई धूल, ये 4 खिलाड़ी बने बड़े हीरो


indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम

India vs West Indies 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को पारी और 140 रनों से हरा दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल ने दमदार शतक लगाए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है। ये चारों प्लेयर्स भारतीय टीम के लिए जीत में सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम की शुरुआत ही खराब रही, जब तेगनारायण चंद्रपॉल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनकी वजह से ही टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। उनके अलावा कोई भी प्लेयर टिक कर बैटिंग नहीं कर पाया। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के आगे विंडीज के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे।  सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर गेंदों में तीन विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए।

तीन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए शतक

इसके बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय टीम के लिए ओपनर केएल राहुल (100 रन), ध्रुव जुरेल (125 रन) और रवींद्र जडेजा (104 रन) ने शतक लगाए। शुभमन गिल ने 50 रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल भी अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। उन्होंने 36 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने दो विकेट हासिल किए।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *