
ट्विंकल खन्ना।
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में कई स्टारकिड्स ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिनमें से कुछ पर तो दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया, लेकिन कुछ को सिरे से नकार दिया। खुशी कपूर, जुनैद खान, इब्राहिम अली खान सहित कई स्टारकिड्स ने पिछले कुछ सालों में फिल्मी दुनिया में दस्तक दी। ज्यादातर स्टारकिड भी अपने पेरेंट्स की तरह स्टार बनकर चमकने का सपना देखते हैं, लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसी भी हीरोइन हुई जिसकी एक सुपरस्टार की बेटी होने के बाद भी फिल्मों में रुचि नहीं थी। हम बात कर रहे हैं ट्विंकल खन्ना की, जिन्होंने खुद इसका खुलासा किया कि वह कभी अभिनय के क्षेत्र में नहीं जाना चाहती थीं।
1995 में सुपरहिट फिल्म से किया डेब्यू
ट्विंकल खन्ना ने 1995 में ‘बरसात’ से डेब्यू किया था, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं। ये फिल्म सुपरहिट थी और दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई थी। हालांकि, ट्विंकल की इसके बाद की फिल्मों का हाल कुछ खास नहीं रहा और 2001 में आई ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ के बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली। ट्विंकल इन दिनों अपने शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को लेकर चर्चा में हैं, जो एक चैट शो है। इस शो में वह काजोल के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, ट्विंकल का कहना है कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं।
एक्ट्रेस नहीं तो क्या बनना चाहती थीं ट्विंकल?
ट्विंकल खन्ना ने ट्वीक इंडिया के लिए करीना कपूर से बातचीत में खुलासा किया था कि वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने प्रेशर में आकर अभिनय का रुख किया था। उन्होंने कहा- ‘मैं वास्तव में कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। ये मेरी मजबूरी थी, क्योंकि मेरी मां अकेली थीं और अकेले सबका खर्च उठा रही थीं।’ लहरें के साथ बातचीत में भी ट्विंकल ने इसके बारे में बात की थी- ‘मैंने एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था। मैं तो अकाउंटेंट बनना चाहती थी। मैं बचपन से ही एक्टर्स के बीच रही हूं, लेकिन कभी फेम की तरफ अट्रैक्ट नहीं हुई। मैं फेम की तरफ नहीं, फेम मेरी तरफ खुद आया।’
पेरेंट्स के स्टारडम का मिला फायदा
ट्विंकल खन्ना ने कबूल किया कि उनके पेरेंट्स राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के स्टारडम ने उनके करियर में उन्हें काफी सपोर्ट किया। उन्होंने कहा- ‘मेरे साथ ड्रामा करने में लोग दो बार सोचते थे। मुझे मेरा पहला ब्रेक आसानी से मिल गया, लेकिन उसके बाद आपको खुद अपने करियर पर काम करना पड़ता है।’
ये भी पढ़ेंः अनाथायल में रहने वाली लड़की के प्यार में पड़ गए थे महेश भट्ट, खून से लिखते थे खत, दर्दनाक रहा रिश्ते का अंत
