
रानी मुखर्जी और कीर स्टार्मर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और बुधवार को मुंबई में यशराज फिल्म्स स्टूडियो पहुंचे। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का स्वागत किया और फिल्म भी दिखाई। इस दौरान यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी भी मौजूद रहे। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कीर स्टार्मर रानी मुखर्जी के साथ बैठकर फिल्म देख रहे हैं। गौरतलब है कि वाईआरएफ के एक बयान के अनुसार, प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनी ने 2026 की शुरुआत में पूरे ब्रिटेन में तीन प्रमुख प्रस्तुतियों की शूटिंग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो के दौरे के दौरान की।
वाईआरएफ के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, ‘बॉलीवुड ब्रिटेन में वापस आ गया है, और यह नौकरियां, निवेश और अवसर ला रहा है, साथ ही ब्रिटेन को वैश्विक फिल्म निर्माण के लिए एक विश्वस्तरीय गंतव्य के रूप में प्रदर्शित कर रहा है। भारत के साथ हमारे व्यापार समझौते से ठीक इसी तरह की साझेदारी की शुरुआत होगी – विकास को गति मिलेगी, सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत किया जाएगा और देश भर के समुदायों को लाभ पहुंचाया जाएगा।’
काफी खास है यूके
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, ‘यूके हमारे दिलों में एक बहुत ही खास जगह रखता है और हमारी कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, जिनमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) भी शामिल है, इस खूबसूरत और अविश्वसनीय रूप से मेहमाननवाज देश में शूट की गई थीं। हमें आज इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए वाईआरएफ में यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टारर की मेजबानी करने का सम्मान मिला और हमें इस बात पर चर्चा करने का भी आनंद मिला कि कैसे भारत और यूके इस तरह के ऐतिहासिक सहयोग के माध्यम से वैश्विक स्तर पर कंटेंट परिदृश्य को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ आ सकते हैं। विधानी ने आगे कहा, ‘डीडीएलजे की 30वीं वर्षगांठ पर वाईआरएफ और यूके के फिल्मांकन संबंधों को फिर से जीवंत करना वाकई खास है – यह फिल्म यूके-भारत संबंधों का पर्याय है। हमारी कंपनी वर्तमान में यूके में डीडीएलजे, कम फॉल इन लव (सीएफआईएल) नामक अंग्रेजी संगीत नाटक के मंचीय रूपांतरण का निर्माण भी कर रही है। इसलिए, हम यूके के साथ फिर से हाथ मिलाकर और उस देश में फिल्मांकन करने के लिए उत्साहित हैं जो हमेशा हमारे प्रति बेहद दयालु रहा है। यूके का बुनियादी ढांचा, तकनीक और प्रतिभा बेजोड़ है और हमें उस देश के साथ अपने सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने की खुशी है जिसने हमें हमेशा रचनात्मक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाया है।’
ये भी पढ़ें- पत्नी के पैर छूकर खूब बटोरी गालियां, बाद में शाहरुख संग जीत लिया नेशनल अवॉर्ड, हीरो ने टीवी पर घिसी एड़ियां