train ka video, bihar teacher train video viral: ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट सफर करती टीचर का वीडियो वायरल


bihar teacher train video, bihar teacher without ticket, bihar teacher viral video- India TV Hindi
Image Source : X/@CHAPRAZILA
बिना टिकट यात्रा करती टीचर।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने में ट्रेन में बेटिकट यात्रियों को रंगे हाथ पकड़े जाने के कई वीडियो देखे होंगे। ऐसा ही एक  वीडियो सोशल मीडिया फिर एक बार चर्चा में आ गया है। ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट सफर कर रही एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला और TTE के बीच जोरदार बहस होती हुई दिखाई दे रही है। जब TTE ने महिला से टिकट मांगा तो वो उसे चकमा देने की कोशिश करने लगी। हालांकि, TTE ने बातचीत और बहस बाजी का वीडियो बना लिया। दावा किया जा रहा है कि, महिला बिहार सरकार में सरकारी ​टीचर है और ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रही हैं।

एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस वीडियो को एक्स पर @ChapraZila नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में महिला TTE को नजरअंदाज करती दिखती है और अपने फोन में व्यस्त होने का नाटक करती है। हालांकि, TTE फिर भी कहता रहता है— ‘अगर टिकट है तो दिखाइए ना मैडम।’ कुछ सेकंड बाद, महिला खड़ी हो जाती है और वह फोन छीनने की कोशिश करती है जिससे टीटी उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था और उसके गैरकानूनी व्यवहार को उजागर कर रहा था। TTE डांटने के स्वर में कहता है कि बिहार सरकार में शिक्षक हैं और बिना टिकट यात्रा कर रही हैं। चेतावनी देता है कि जब वह उसकी हरकतें रिकॉर्ड कर रहा हो, तो फ़ोन को हाथ न लगाए। गलती करने के बावजूद, महिला अपना गुनाह कबूल करती है और टीटीई से कहती है, ‘एक महिला को परेशान कर रहे हो आप…और नहीं जाएंगे तो क्या कर लेंगे?” 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को कैप्शन दिया गया था- ‘बिहार में सरकारी मास्टर का अलग ही भौकाल है! यह वीडियो वायरल है जिसमें TT द्वारा कहा जा रहा है कि ‘टिकट दिखाइए या बाहर चले जाइए…!’ महिला कहती है कि आप मुझे परेशान कर रहे हैं परन्तु TT बार बार टिकट मांगते कहते हैं कि बिहार सरकार का सरकारी मास्टर होकर टिकट नहीं लेती है और मुझे बोलती है!’ इस पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘इस वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए और अगर ये महिला सरकारी शिक्षिका हैं तो इन पर विभागीय कार्रवाई भी होनी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘टीटीई पर कार्यवाही होनी चाहिए, कायदे से सस्पेंड करना चाहिए। जब यह लड़की बिना टिकट यात्रा कर रही थी, तो उसे दूसरे कोच में भेजने की जगह नियमतः टिकट बनाना चाहिए। अगर यह टिकट बनवाने से मना करती, तो कंट्रोल नोट करवा कर आरपीएफ की सहायता से आगे की कार्यवाही करना चाहिए था।’ तीसरे यूजर ने लिखा ​कि, ‘TTE ने टिकट ही तो मांगा है, है तो दिखा दो इसमें परेशान करने वाली बात तो है नहीं।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, ‘इनको बिना टिकट के पेनाल्टी के साथ चार्ज करना चाहिए था। न करने पर चालान करके बिना टिकट चालान  करके अंदर करना था।’ 


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें-

सऊदी अरब में पानी कहां से आता है, बिना नदी-तालाब के कैसे प्यास बुझा रहे लोग; सुनकर चौंक जाएंगे 

 

कर्मचारी को गलती से भेज दी 330 गुना ज्यादा सैलरी, तत्काल Resign कर शख्स ने कंपनी को दिखाया ठेंगा  

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *