रतन टाटा की बनाई इकलौती फिल्म, जिसे अमिताभ बच्चन भी फ्लॉप से नहीं रोक सके, इसके बाद कभी नहीं की मूवी प्रोड्यूस


Aetbar Movie- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RATANTATA
ऐतबार फिल्म

भारत के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में से एक और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने बिजनेस की दुनिया में खूब नाम कमाया है। बीते साल 9 अक्तूबर को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले रतन टाटा ने दुनिया में भारत के नाम को रोशन किया है और अपने देश में भी कई क्षेत्रों में खूब सफलता हासिल की है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि रतन टाटा ने एक फिल्म भी प्रोड्यूस की है, जो बुरी तरह फ्लॉप रही थी। अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहिम जैसे सितारे भी इस फिल्म को डूबने से नहीं रोक पाए थे। इसके बाद रतन टाटा ने फिर कभी फिल्म प्रोड्यूस नहीं की। 

बॉलीवुड में रखा था कदम

एक अनुभवी उद्योगपति के रूप में रतन टाटा ने 1991 से 2012 तक टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कई टाटा समूह की कंपनियों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। विभिन्न व्यावसायिक उपक्रमों में सफलता प्राप्त करने के बाद, रतन टाटा ने बॉलीवुड में भी कदम रखा, हालांकि उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। उन्होंने अपने करियर में टाटा इन्फोमीडिया के बैनर तले केवल एक फिल्म का सह-निर्माण किया। 2004 की रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर एतबार में अमिताभ बच्चन, बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फ़िल्म डॉ. रणवीर मल्होत्रा ​​(अमिताभ बच्चन) पर केंद्रित थी, जो एक समर्पित पिता है जो अपनी बेटी रिया मल्होत्रा ​​(बिपाशा बसु) को उसके जुनूनी, अस्थिर और खतरनाक प्रेमी आर्यन त्रिवेदी (जॉन अब्राहम) से बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सहायक कलाकारों में सुप्रिया पिलगांवकर, टॉम ऑल्टर, अली असगर, पृथ्वी जुत्शी और श्रुति उल्फत शामिल थे।

हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित थी कहानी

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित, ऐतबार 1996 की हॉलीवुड फिल्म फियर से प्रेरित थी। रिलीज होने पर, इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों, दोनों से मिली-जुली से लेकर नकारात्मक समीक्षाएं मिलीं। लगभग 9 करोड़ रुपये के निर्माण बजट वाली, रतन टाटा द्वारा समर्थित यह फिल्म अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई और भारत में केवल 4.25 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई और दुनिया भर में 7.96 करोड़ रुपये की सकल कमाई कर पाई। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर भारी असफलता के बाद, इस दिग्गज व्यवसायी ने फिर कभी फिल्म उद्योग में निवेश न करने का फैसला किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *