
तान्या मित्तल और सलमान खान
बिग बॉस-19 में आज वीकेंड के वॉर की धूम रही और सलमान खान ने स्टेज पर आकर कंटेस्टेंट्स से बात की। वीकेंड के वॉर का ये पहला दिन काफी ठंडा रहा। लेकिन तान्या मित्तल की एक बार फिर किरकिरी हुई। इतना ही नहीं तान्या मित्तल के झूठी बातों की गुत्थी उलझने लगी है। सलमान खान ने भी वीकेंड के वॉर पर तान्या को रियालिटी चैक दिया है। इतना ही नहीं उनके रिश्तों के कमजोरी का भी खुलासा किया है।
झूठी बातों को लेकर खुली पोल
तान्या मित्तल ने बिग बॉस-19 में आते ही अपनी बातों से लगातार लोगों को गुमराह करना शुरू किया था। तान्या ने सबसे पहले बताया कि उन्होंने बिना किसी छोटे कपड़ों के ही सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि हासिल की है। इन बातों को बाहर लोगों ने खूब पोस्टमार्टम किया और उनके कई वीडियोज भी सामने ला दिए। इसके बाद उनकी किरकिरी हुई। बाद में तान्या ने दुबई में बकलावा खाने और आगरा में ताज के सामने कॉफी पीने की बातें की। लेकिन इन बातों को भी बिल्कुल सतही पाया गया। लेकिन तान्या सभी के समझाने के बाद भी अपनी झूठी बातों से बाज नहीं आईं। लेकिन अब तान्या की बातों की गुत्थी उलझने लगी है। गौरव खन्ना ने भी वीकेंड के वॉर के बाद बताया कि तान्या ने उन्हें बताया कि वे चाय पीने लखनऊ-कानपुर जाती हैं। गौरव खुद भी कानपुर के हैं तो उन्होंने पूछा कि कहां तो इस बात का जवाब नहीं दे पाईं। इसके बाद गौरव ने कुनिका के सामने इसकी पोल खोल दी।
सोशल मीडिया पर भी पकड़े झूठ
वहीं तान्या शुरू से ही अपने झूठ के कारण खूब ट्रोल होती रही हैं। बीते दिनों कुछ दिनों पहले स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल यहां पहुंचे थे और उन्होंने भी तान्या का खूब मजाक बनाया था। अब एक बार फिर वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने उन्हें इस तरह के गेम से बचने की सलाह दी है। साथ ही अभिषेक बजाज और अशनूर की तारीफ भी की है। वीकेंड के वॉर में सलमान ने शहनाज को भी अपने मजाक की हदें तय करने की बात कही।
रविवार को कौन होगा घर से बाहर
बता दें कि बीते 2 हफ्तों से घर से कोई बाहर नहीं गया है। अब इस हफ्ते किसी 1 कंटेस्टेंट्स को घर छोड़ना पड़ेगा। घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स में कौन घर से बाहर होता है ये तो रविवार को ही खुलासा होगा। लेकिन घर में लगातार वॉर छिड़ रही है। हालांकि ये हफ्ता काफी ठंडा रहा है और घर में कम फाइट देखने को मिली हैं। वहीं घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली मालती चलर को भी सबसे ज्यादा रेडफ्लैग के टैग मिले हैं। अब देखना होगा कि इस हफ्ते कौन घर से बाहर होगा।