
रियलमी पी4 5जी
Realme के हाल में लॉन्च हुए 7000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। रियलमी का यह फोन लॉन्च प्राइस से 6000 रुपये तक सस्ते में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे बिग दिवाली सेल में यह फोन काफी सस्ते में मिल रहा है। इस फोन में 7000mAh बैटरी के अलावा कई और दमदार फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी ने इस फोन को कुछ सप्ताह पहले ही भारतीय बाजार में उतारा है।
दिवाली सेल में प्राइस कट
Realme P4 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 18,499 रुपये है। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 19,499 रुपये और 21,499 रुपये में आएंगे। इसे तीन कलर ऑप्शन स्टील ग्रे, इंजन ब्लू और फोर्ज रेड में खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से इसे 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 20,999 रुपये की MRP पर लिस्ट है। इस तरह से कुल 6,000 रुपये बचाने का मौका है।
Realme P4 5G के फीचर्स
रियलमी का यह फोन 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Realme P4 5G | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.77 इंच, AMOLED, 144Hz |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7400 Ultra |
स्टोरेज | 8GB, 256GB |
बैटरी | 7000mAh, 80W |
कैमरा | 50MP + 8MP, 16MP |
OS | Android 15 |
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन IP65 और IP66 रेटिंग को सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन 7000mAh की दमदार बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें –
Realme के 7000mAh बैटरी वाले फोन की First Sale, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट