Sun Transit In Libra: सूर्य का तुला राशि में गोचर इन 3 राशियों के लिए शुभ


Sun Transit- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सूर्य गोचर

Surya Gochar 2025: सूर्य ग्रह 17 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर कर जाएंगे। शुक्र की राशि तुला में सूर्य के जाने से कई लोगों को करियर-कारोबार, और पारिवारिक जीवन में सुखद फल मिल सकते हैं। इन राशियों के आत्मविश्वास में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आइए जान लेते हैं कौन-कौन सी हैं राशिचक्र की ये 3 राशियां। 

मिथुन राशि 

सूर्य ग्रह आपकी राशि के स्वामी बुध के मित्र हैं। 17 अक्टूबर को सूर्य आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव में सूर्य के होने से शिक्षा क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं। करियर के क्षेत्र में किस्मत आपका साथ देगी और कुछ लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि देखने को मिलेगी। आपका आत्मविश्वास भी इस दौरान ऊंचाइयां छुएगा। इस राशि के लोगों के प्रेम जीवन में भी सकारात्मक बदलाव सूर्य के गोचर से आ सकते हैं। 

सिंह राशि 

सूर्य आपकी ही राशि के स्वामी हैं और आपके पराक्रम के तृतीय भाव में ये गोचर करेंगे। सूर्य के गोचर से आप साहसिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। इस राशि के जो लोग सेना या पुलिस में हैं उनको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। करियर में आ रही परेशानियों का अंत आपको सूर्य के गोचर के बाद मिल सकता है। इसके साथ ही आपकी वाणी में भी सूर्य के तृतीय भाव में होने के चलते तेज देखने को मिलेगा। पारिवारिक जीवन में छोटे भाई-बहन आपका पूरा सहयोग करेंगे। उनके साथ अच्छा समय आप बिता सकते हैं। 

धनु राशि 

सूर्य आपके लाभ भाव यानि एकादश भाव में गोचर करेंगे। धनु राशि के लोगों का गोल्डन टाइम सूर्य के राशि बदलने के बाद आ सकता है। आपको करियर और सरकारी क्षेत्रों से लाभ मिलने की संभावना है। आपके द्वारा किए गए कार्यों को सामाजिक स्तर पर और पारिवारिक जीवन में सराहा जाएगा। सूर्य के गोचर से किस्मत का भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा, आपके अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। घर के बड़ों की सलाह आपको किसी वित्तीय नुकसान से इस दौरान बचा सकती है। सेहत में भी अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें: 

Dhanteras 2025: धनतेरस कब है 18 या 19 अक्टूबर? जानें सही डेट और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

दीवाली से पहले दिखें ये 5 सपने, तो बरसने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा! स्वप्न शास्त्र क्या कहता है इन शुभ संकेतों के बारे में

More Rashifal News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *