
भोपाल में सड़क टूटी।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दोपहर में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां इंदौर-सागर नेशनल हाईवे पर बिलखिरिया के पास सड़क का करीब 100 मीटर लंबा हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे सड़क पर लगभग 100 मीटर लंबी खाई बन गई। राहत की बात रही कि हादसे के वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ी जानमाल की हानि हो सकती थी। ये सड़क इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला और सागर को जोड़ती है।
क्या है पूरा मामला?
भोपाल में ये घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। एमपीआरडीसी मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा बनाई गई इस सड़क पर मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाले हिस्से में पुल के पास करीब 100 मीटर सड़क पूरी तरह धंस गई। प्रशासन ने बेरीकेडिंग कर के तत्काल एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया है। सूखी सेवनिया थाने के अंतर्गत इस सड़क पर ग्राम कल्याणपुर रेलवे ब्रिज बना हुआ है जो कि धंसी हुई सड़क से महज 100 मीटर दूर है जिससे निरंतर ट्रेन का आवागमन होता रहता है, ऐसे में सड़क धंसने का असर ब्रिज पर पड़ सकता था।
बड़ा हादसा हो सकता था
भोपाल में जिस सड़क पर लगभग 100 मीटर लंबी खाई बन गई, वह मार्ग राज्य के सबसे व्यस्त नेशनल हाईवे में से एक है। यहां से हर मिनट ट्रक, बस और भारी वाहन गुजरते हैं। ऐसे में अगर सड़क धंसने के वक्त कोई वाहन वहां मौजूद होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और 100 मीटर के गड्ढे में जाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि यह भ्रष्टाचार की सड़क है। उन्होंने कहा- “मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के सामने प्रदर्शन करेंगे कि यह भ्रष्टाचार की कैसी सड़क बनाई है।”
ये भी पढ़ें- गाड़ी में पेट्रोल भरवा रहे ड्राइवर की अचानक हुई मौत, धड़ाम से गिरा; CCTV में कैद हुई घटना