
राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। NDA में सीट शेयरिंग हो गई तो महागठबंधन में अब तक सीटों का पेंच सुलझा नहीं है ऐसे में महागठबंधन के सहयोगी दलों का धैर्य जवाब देने लगा है। रविवार को पटना से दिल्ली रवाना होते समय वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने महागठबंधन की सेहत को लेकर तंज कसा तो डैमेज कंट्रोल में उतरे बिहार PCC चीफ ने NDA की सेहत पर सवाल उठा दिए। इन सबके बीच आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है जिसके बाद महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है। वहीं, सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आने के बाद एनडीए की आज शाम 4 बजे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस है जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक ऐलान होगा।