
फराह खान, फिरोज खान, पंकज धीर और पुनीत इस्सर।
बीआर चोपड़ा की मशहूर टीवी सीरीज ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार वे कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ रहे थे और पिछले कई महीनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। हाल ही में उनकी सर्जरी भी हुई थी, लेकिन तमाम स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद पंकज ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके फैंस भी इस खबर से स्तब्ध हैं।
फराह खान के घर पहुंचे थे पंकज धीर
पंकज धीर को आखिरी बार कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान के एक व्लॉग में देखा गया था, जो जनवरी में यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस वीडियो में उनके साथ पुनीत इस्सर और ‘महाभारत’ के अर्जुन यानी फिरोज खान भी थे। सभी फराह खान के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने कुक दिलीप के साथ मिलकर खाना बनाया और पुरानी यादें ताजा कीं। इस व्लॉग की खास बात थी पुनीत इस्सर का साग मटन पकाना, जिसका स्वाद लेने के लिए पंकज भी वहां आए थे। ये व्लॉग 8 महीने पुराना है और वीडियो में पंकज काफी फिट दिख रहे हैं। हां उनकी पकी दाढ़ी पर लोगों का ध्यान जरूर जा रहा है, लेकिन उनकी बोल-चाल से वो सहज दिख रहे थे। ऐसे में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि वो अचानक ही इस दुनिया से चले जाएंगे।
पंकज धीर ने जाहिर की थी इच्छा
व्लॉग में फिरोज खान ने पंकज का मनोरंजन किया और पंकज ने बताया कि कैसे पुनीत इस्सर एक समय में 50-60 पूड़ियां खाया करते थे। उन्होंने कहा कि लोग भले ही उनका असली नाम न जानें, लेकिन हर कोई कर्ण को पहचानता है। इस दौरान पुनीत और फराह ने प्यार से पंकज को ‘पिंक्स’ भी बुलाया। दशकों बाद भी इन कलाकारों के बीच गहरा दोस्ताना साफ देखा जा सकता था। वीडियो के बीच में पंकज धीर चले गए क्योंकि उन्हें अपने भाई के घर लंच के लिए जाना था, हालांकि उन्होंने पुनीत की बनी डिश चखने की इच्छा जताई थी।
यहां देखें वीडियो
पंकज का करियर
पंकज धीर का यह अचानक जाना टीवी और बॉलीवुड दोनों के लिए एक बड़ा नुकसान है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1981 में फिल्म ‘पूनम’ से की थी। लेकिन उनकी सबसे बड़ी पहचान 1988 में बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने से बनी। उस वक्त किताबों में अक्सर कर्ण की तस्वीर की जगह पंकज की तस्वीर छपती थी और आज भी लोग उन्हें इसी किरदार के रूप में याद करते हैं। पंकज ने संजय दत्त की फिल्म ‘सड़क’, सैफ अली खान की ‘आशिक आवारा’, ‘तुमको न भूल पाएंगे’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। टीवी पर उन्हें ‘चंद्रकांता’, ‘अनहोनी’, ‘रिश्ते’, ‘तीन बहुरानियां’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे शोज़ में देखा गया। वे आखिरी बार वेब सीरीज ‘पॉइजन’ में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: फिल्म में रोल मांगने के लिए आई थी एक्ट्रेस, पंकज धीर ने तय कर दिया बेटे संग रिश्ता, ऐसे पूरी की बहू की तलाश
‘जो चला गया, उसे जाने दो’, पंकज धीर की मौत से चंद घंटे पहले बेटे निकितिन धीर ने किया था अजीब पोस्ट
‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का निधन, 68 साल की उम्र में गई जान, सामने आई मौत की वजह