
पंकज धीर
बॉलीवुड एक्टर पंकज धीर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। अब बुधवार को पंकज धीर का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार शामिल हुए। बीआर चोपड़ा की 1988 की टीवी सीरीज महाभारत में कर्ण की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने के लिए मशहूर अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे मुंबई के सांताक्रूज़ उपनगर स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ।
अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलिब्रिटी
सलमान खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अंतिम विदाई देने पहुंचे। अंतिम संस्कार में उपस्थित अन्य फिल्मी सितारों में जयद्रथ की भूमिका निभाने वाले दीप ढिल्लन, द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र पाल और महाभारत में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान शामिल थे। चंद्रकांता में राजकुमार वीरेंद्र विक्रम सिंह का किरदार निभाने वाले शाहबाज खान भी उपस्थित थे। अभिनेत्री जया भट्टाचार्य, मुकेश ऋषि और कुशाल टंडन के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी और सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के मानद सचिव सुशांत सिंह भी मौजूद थे।
89 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
बॉलीवुड के धांसू एक्टर पंकज धीर अपने करियर में अब तक 89 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। बीते 2 साल पहले प्रीमिर हुआ टीवी ‘अजूनी’ में आखिरी बार नजर आए पंकज के 4 टीवी सीरियल प्रीमियर होने वाले हैं। लेकिन आज बुधवार को उनका निधन हो गया। पंकज लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। पंकज के बेटे निकेतन धीर भी एक बॉलीवुड एक्टर हैं और शोक में डूबे हैं। पंकज के परिवार को फिल्मी सितारों से सांत्वना आ रही हैं और लगातार सपोर्ट मिल रहा है।